Unnav Bus Accident

Unnav Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में तड़के सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। हसदे में लगभग 18 लोगों ने अपनी जान गँवाई। ये हादसा हाईवे पर दूध के टैंकर और डबल डेकर बस के बीच हुई। हादसा इतना खरतनाक था बस के परखच्चे उड़ गए। जहाँ हादसा हुआ वहां लाशों का ढेर लग गया हैं। हादसे की जो तश्वीर सामने आई है उसे देखने के बाद अपने रोंगटे खड़े हो जायेंगे।

दरअसल, आज तड़के सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस उन्नाव के बांगरमऊ इलाके में हादसे का शिकार हो गई। टक्के डबल डेकर बस और दूध के टेंकर के बीच हुई। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि टैंकर को ओवरटेक करने के चक्कर में ये हादसा हुआ है। टक्कर इतना भीषण थी कि टैंकर और बस के परखच्चे उड़ गए।

तेज़ रफ़्तार होने कि वजह से ड्राइवर के तरफ हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार 18 यात्रियों कि मौत हो गई जबकि १२ लोग घायल है। हादसा भीषण होने वजह से बस के बार पलटी खाई उसके बाद चकनाचूर हो गई भीषण टक्कर होने की वजह से आवाज़ अस्सपस्स के गांवों तक सुनाई दिया था। हादसे की जगह पर बिखरे बस के टुकड़े घटना के भयावहता का साबुत दे रही हैं।

राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर बांगरमऊ के इंस्पेक्टर पुलिस फाॅर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पते ही यूपीडा की रेस्क्यू टीम और पीआरवी भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य जारी किया ।

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने 18 लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल सभी यात्रियों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया। मृतकों में 14 पुरुष, 3 महिलाए और एक बच्चा शामिल है। बताया जा रहा है बस में लगभग 100 यात्री सवार थे।

ये भी पढ़ें: Meerut: नहाते वक़्त बहु का ससुर बनाता था न्यूड वीडियो, बहु ने थाने में दर्ज कराई FIR

हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुःख जताया और X पर पोस्ट कर लिखा- जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

वही हादसे पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर निशा साधा और X पर पोस्ट कर लिखा- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में 18 लोगों की मौत का कारण भाजपा सरकार की लापरवाही है।

ये जाँच का विषय है कि :

  • एक्सप्रेसवे पर विशेष पार्किंग ज़ोन की व्यवस्था होते हुए भी, कोई वाहन बीच रास्ते में क्यों खड़ा हुआ था।
  • ⁠CCTV के लगे रहने के बावजूद खड़े वाहन की निगरानी में चूक कैसे हुई। क्या CCTV काम नहीं कर रहे थे।
  • ⁠हाई-वे पुलिस कहाँ थी, क्या नियमित पेट्रोलिंग नहीं हो रही थी।
  • ⁠इस हादसे के बाद हाईवे एम्बुलेंस सर्विस कितनी देर में पहुँची और हताहतों के संबंध में उसकी भूमिका क्या रही।
  • ⁠यदि गाड़ी ख़राब होने के कारण खड़ी थी, तो उसे टोइंग सहायता क्यों नहीं पहुँची।
  • ⁠एक्सप्रेसवे पर प्रतिदिन करोड़ों रूपये लिए जाते हैं, वो पैसा एक्सप्रेसवे के व्यवस्थापन और प्रबंधन में न लग कर, क्या कहीं और जा रहा है।

भाजपा सरकार इन प्रश्नों का सिलसिलेवार उत्तर दे।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब