UP Crime: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक महिला के अवैध सम्बन्ध ने एक 6 साल की मासूम की जान ले ली। भतीजे के साथ अवैध सम्बन्ध में माँ ने प्रेमी के साथ मिलकर दरांती से वार कर अपनी बेटी को मौत के घट सुला दिया और शव को खंडहर में फेंक दिया। बताया जा रहा है मासूम घर के बाहर खेलते वक़्त संदिग्ध परिस्थि में गायब हो गयी थी। बच्ची के परिजनों के साथ गांव वालों ने भी बच्ची की हर जगह तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजन स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराया।
यह भी पढ़े: Madhya Pradesh: समलैंगिक चाची ने नाबालिग भतीजी को बनाया हवस का शिकार
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बच्ची की खोजबीन शुरू की। जाँच के दौरान पुलिस को मासूम का शव घर से 20 मीटर की दूरी पर खंडहर में खून से लथपथ मिला। पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जाँच शुरू कर दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने विभिन्न बिंदुओं की जांच की। पुलिस के अनुसार बच्ची की गर्दन व पेट पर ऐसे निशान थे। जैसे किसी तार से गले को घोटा-काटा गया हो।
इसके बाद पुलिस ने गंभीरता से जाँच की तो पता चला कि बच्ची कि माँ सुरेखा का अपने भतीजे साथ अवैध सम्बन्ध थे। 6 साल कि मासूम काव्य ने अपनी माँ को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। जिसके चलते माँ ने डर कर अपनी 6 साल कि मासूम को प्रेमी भतीजे के साथ मिलाकर मौत के घाट उतार दिया और शव को खंडहर में फेंक दिया था। यह घटना थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जखैड़ा में हुई।
यह भी पढ़े: Dowry: दहेज में फॉर्च्यूनर नहीं मिलने पर पति और ससुराल वालों ने की महिला की हत्या
आपको बतादें कि सुरेखा का पति ट्रक ड्राइवर है। राजेश रोजी-रोटी के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहते थे। इसी दौरान सुरेखा का अपने जेठ के बेटे अंकित से अवैध सम्बन्ध हो गए। राजेश के घर से बाहर जाने के बाद सुरेखा और भतीजे अंकित का ज्यादा समय साथ ही बीतता था।
31 मार्च को सुरेखा के पति राजेश ट्रक लेकर कही बाहर गए हुए थे। रविवार को दोपहर में सुरेखा भतीजे अंकित के साथ रंगरलिया मना रही थी। तभी 6 वर्षीय बेटी काव्य दोनों को साथ में आपत्तिजनक हालत में देख लिया। अपनी माँ के करतूतों के बारे में पिता से बताने के लिए कहने लगी। सुरेखा और अंकित के अवैध सम्बन्ध के बारे में किसी को पता ना चले इसलिए दोनों ने 6 वर्षीया मासूम काव्य को रात के अँधेरे में दरांती से वार कर हत्या कर दी और शव को घर से 20 मीटर कि दूरी पर खँडहर में फेंक दिया।
यह भी पढ़े: Train Incident: हमसफर एक्सप्रेस की छत पर लेट कर सफर करता दिखा युवक, बाल-बाल बची जान
प्रेमी कि बाँहों में नग्न देखकर बेटी ने कहा
“मम्मी..तुम भईया के साथ ये क्या कर रही हो। ना भईया ने कपड़े पहने हैं ना आपने। आपको शर्म नहीं आ रही ऐसा करते। पापा घर आने दो दो..मैं उनसे शिकायत करूंगी”। माँ के करतूतों के बारे पापा को बताने कि ये जिद्द 6 वर्षीय मासूम को भारी पड़ गए । जब उसने मां को तहेरे भाई अंकित के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। उधर, मां की हवस उसकी ममता पर भारी पड़ गई और उसने अपने अवैध सम्बन्ध को छिपाने के लिए बेटी को गला दबाकर मार डाला। गला दबाते वक्त भी मां के हाथ नहीं काँपे।