UP Crime: उत्तर प्रदेश के बाँदा जिले में पुलिस ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक की बेटी, प्रेमी और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया की लड़की अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी लेकिन उसके पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। जिसको लेकर घर में अक्सर विवाद होता रहता था। इस बात को लेकर पिता कई बार अपनी बेटी को पीट चुके थे। रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पिता को रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक प्लान बनाया।
ये भी पढ़ें: Kaushambi: 20 रूपए का लालच देकर मासूम के साथ किया कुकर्म
दरअसल, 26 फ़रवरी को बाँदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के चन्द्रयाल गांव में एक अधेड़ व्यक्ति का शव खेत में मिला था। जिसमे पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदम दर्ज किया था। सर्विलांस की मदद से बाँदा पुलिस ने 2 दिन के भीतर चौकाने वाला खुलासा किया। पुलिस को दिए बयान के मुताबिक मृतक की बेटी गांव के ही एक युवक से प्रेम करती थी, दोनों के दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन लड़की के पिता को ये रिश्ता मंजूर नहीं था।
इसके चलते पिता ने बेटी को कई बार मारा-पीटा भी था। इससे परेशान होकर बेटी ने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर पिता को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि फ़रवरी शाम को बेटी अपने पिता के साथ खेत की तरफ घूमने गई। पहले से बने मनसूबे के तहत युवती ने प्रेमी को खेत में बुला लिया। मौके पर पहुंचे प्रेमी और उसके एक साथी ने युवती के पिता पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। उसके बाद लाश को खेत में छुपाकर मौके फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: मोबाइल ब्लास्ट में सिर से सीने तक टुकड़े हो गए
बेटी ने मृतक पिता का फ़ोन भी अपने पास रख लिया था और सिम तोड़कर फेंक दिया था। हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने मृतक के परिजनों का फ़ोन सर्विलांस पर लगाया। इसी दौरान पुलिस को मृतका के बेटी के प्रेम-प्रसंग का खुलासा हुआ। उसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पहले तो युवती इधर-उधर की बात करके पुलिस को गुमराह कर रही थी लेकिन जब शख्ती से पूछताछ की तो युवती टूट गई और अपने पिता के हत्या का जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने मृतक के बेटी, प्रेमी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी और मोबाइल बरामद किया।