UP Crime

UP Crime: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक 8 साल के मासूम की हत्या का मामला सामने आया है। मासूम की हत्या लगभग 2 महीने पहले हुआ था लेकिन उसका खुलासा अब हुआ है। मासूम की हत्या उसके सगे चाचा ने की थी।

मुरादाबाद पुलिस ने भोजपुर थाना क्षेत्र में 2 महीने पहले हुई 8 साल के मासून की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मासूम की हत्या सिर्फ इसलिए की है क्योकि उसने अपने चाचा को ताई के साथ आपत्तिजनक जनक में देख लिया था।

यह भी पढ़ें:- UP Crime: भतीजे ने कुल्हाड़ी से काटकर की चाचा की हत्या, फिर बनाई ये कहानी

पूरा मामला भोजपुर थाना क्षेत्र के सिदलऊ नजरपुर मिल्क गांव की है। 8 साल का बच्चा रज़ा 2 महीने पहले स्कूल से आने के बाद बाद पास के आईदान में एक स्पोर्ट्स इवेंट देखने गया था लेकिन वहां से वापस नहीं लौटा था, कुछ दिन बाद घर से कुछ दुरी पर मासूम का शव मिला था।

एसपी देहात संदीप उम्र मीणा ने बताया कि 8 साल के मासूम रज़ा का हत्या किसी और ने बल्कि उसके सगे चाचा ने किया था। क्योकि रज़ा ने अपने चाचा को ताई के आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। चाचा के इस करतूत का पर्दाफाश ना हो जाये इसलिए उसने अपने भतीजे की हत्या कर डाला और उसके शव को झाड़ियों फेंक कर फरार हो गया ।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बनियान से गला दबाकर मासूम की हत्या की थी. जब परिजन बच्चे को ढूंढ रहे थे तो उसने अपने भतीजे को ढूंढने का नाटक भी किया था। च्चे की डेड बॉडी मिलने के बाद उससे लिपट-लिपटकर रोया भी था. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बनारस के मंदिरों से क्यों हटाई जा रही हैं साईं बाबा की मूर्ति जानिए क्या होता है Digital Arrest हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ?