Site icon Sachchai Bharat Ki

UP Crime: चाची के प्यार में पागल भतीजे को चाचा ने गोली मारकर की हत्या

UP Crime

UP Crime: यूपी के आगरा से अवैध सम्बन्ध में एक हत्या का एक मामला सामने आया है। यहाँ खेरागढ़ थाना में पति ने पत्नी के प्रेमी को बुलकर सीने में गोली मारकर हत्या

UP Crime: यूपी के आगरा से अवैध सम्बन्ध में एक हत्या का एक मामला सामने आया है। यहाँ खेरागढ़ थाना में पति ने पत्नी के प्रेमी को बुलकर सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जेल भेजने से पहले पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो पता चला कि पत्नी के एक युवक से अवैध सम्बन्ध था, उसका प्रेमी रिश्ते में भतीजा लगता था। इस वजह से परिवार वाले और अन्य लोग उसका मजाक उड़ाते थे।

यह भी पढ़े: Basti News: कलयुगी माँ ने 5 माह के मासूम को पानी की टंकी में डुबाकर मार डाला

पुलिस ने बताया कि राजस्थान के बाड़ी सैपऊ के रहने वाले एक युवक की शादी 7 साल पहले नीतू से हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी है। इसी दौरान नीतू का मनिया के एक युवक से प्रेम सम्बन्ध हो गया। नीतू का प्रेमी रिश्ते में भतीजा लगता था। पिछले 5 माह से नीतू अपने प्रेमी के साथ राह रही थी और अपने पति के साथ रहने से इंकार कर दिया था। नीतू ने पति से तलाक के लिए केस को कोर्ट में डाल रखा था।

रविवार को लक्ष्मण ने नीतू और कंचन को बच्चो से मिलने के बहाने से घर बुलाया। कंचन के घर पहुंचते ही पति लक्ष्मण ने कंचन के सीने में गोली मार दी। उसके बाद लोगों ने लक्ष्मण को पकड़कर जमकर पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़े: Saharanpur: प्रेम-प्रसंग में युवक ने खुद को गोली से उड़ाया

डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार के अनुसार आरोपी लक्ष्मण ने पूछताछ में बताया कि उसके पत्नी का प्रेमी कंचन रिश्ते में भतीजा लगता था और पत्नी भतीजे के साथ रहती थी। कई समझाया लेकिन मेरे पास वापस के लिए राजी नहीं हुई। कंचन को समझाने कि कोशिश कि लेकिन वो नहीं समझा। उसको लेकर लोग उसका मजाक उड़ाते थे इसलिए उसकी हत्या करने कि खौंफनाक प्लान तैयार किया।

पुलिस के अनुसार लक्ष्मण पहले बाजार से तमंचा खरीदकर ले आया था। उसके बाद बच्चो से मिलने के बहाने से उसे घर बुलाया और सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी के भाई के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है। UP Crime

Exit mobile version