UP Crime: ऋषि दत्त मिश्रा ने रामायण की प्रति और हनुमान जी की फोटो जलाए

UP Crime: इस समय देश में राम नाम का लहार चल रहा है। देश भर के लोग राम के भक्ति में डूबे हुए है। अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुँच रहे है। इसी बिच एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का रामायण की प्रति और हनुमान जी कि फोटो को जलाते हुए नज़र आ रहा है। वीडियो वायरल होते ही हिन्दू समाज में आक्रोश पैदा हो गया। इसके बाद इसकी सुचना पुलिस को दी गई।

यह भी पढ़ें:- Ayodhya Ram Mandir: पुरानी राम की मूर्ति का क्या हुआ जो 1949 में बाबरी मस्जिद के अंदर रखी गई थी ?

मिली जानकारी के मुताबिक मामला यूपी के शाहजहांपुर की बताई जा रही है। बुधवार को पुलिस ने आरोपी युवक गिरफ्तार कर लिया है। शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि स्थानीय पुलिस कि सोशल मीडिया टीम ने वीडियो को पहचानने के बाद रामचंद्र मिशन के सराय काइयां के मूल निवासी ऋषि दत्त मिश्रा को पकड़ लिया गया। उसने ऐसा का क्यों किया इसके पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चला है। आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कि जा रही है। जल्द ही वजह साफ हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:- Italy में ट्रांस पुरुष 5 महीने का गर्भवती पाया गया: रिपोर्ट

अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आगे बताया, आरोपी ऋषि दत्त मिश्रा ने रामायण की प्रति और हनुमान जी कि फोटो जलाया और इसकी एक वीडियो बनाया। ये घटना मंगलवार की रात की बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद रामचंद्र मिशन थाना में अरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। सबसे बड़ी बात ये है कि घटना रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन ही घटित हुई।

ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है। शाहजहांपुर में पिछले कुछ दिनों से कई मामले सामने आ चुके है। ऐसा ही एक मामला 22 जनवरी को शाकिब नाम के युवक ने अपने घर में लगे हीटर से भगवन श्रीराम कि तश्वीर जलाई और उसका वीडियो भी बनाया। इसके बाद सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और कुछ ही घंटो में आरोपी शाकिब को गिरफ्तार कर लिया। UP Crime

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बनारस के मंदिरों से क्यों हटाई जा रही हैं साईं बाबा की मूर्ति जानिए क्या होता है Digital Arrest हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ?