UP Crime: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से डबल मर्डर की घटना सामने आई है। जिसे सुनने के बाद हर कोई चौक जायेगा। यहाँ एक 72 वर्षीय बुजुर्ग ने ई-रिक्शा वापस लेने के लिए अपने नौजवान भतीजे और उसकी पत्नी को जिन्दा जलाकर मार डाला। दोनों को जलाने के लिए आरोपी बुजुर्ग पिछले एक साल से पेट्रोल इकठ्ठा कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ़्तारी के बाद अपने नौजवान भतीजे और उसकी पत्नी को जिन्दा जलाकर मारने का अफसोस नहीं है।
दरअसल, मंगलवार को कानपुर के कैंट इलाके में एक 72 वर्षीय बुजुर्ग फूफा रामनारायण ने अपने भतीजे रामकुमारऔर उसकी पत्नी सपना को पेट्रोल छिड़ककर जिन्दा जला दिया। अपने भाई को बचने के लिए गई रामकुमार की बहन मोनिका भी घायल हो गई। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ रामकुमार और उसकी पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि बहन मोनिका की हालत गंभीर बताई जा रही है उसका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़े: Shahjahanpur में महिला डॉक्टर का पंखे से लटकता मिला शव, हत्या की आशंका
इस घटना के बाद रामकुमार के पिता के तहरीर पर पुलिस ने फूफा रामनारायण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वही हादसे के बाद आरोपी फूफा मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ़्तारी के बाद पुलिस की पूछ-ताछ में आरोपी फूफा ने बताया की इनको जलाने के लिए एक साल से थोड़ा-थोड़ा करके पेट्रोल इकठ्ठा कर रहा था।
पुलिस को दिए बयां के मुताबिक आरोपी फूफा भतीजे को एक ई-रिक्शा खरीदकर दिया। वह एक साल से अपना ई-रिक्शा वापस मांग रहा था लेकिन भतीजा ई-रिक्शा वापस नहीं कर रहा था क्योकि फूफा अभी भी उनके घर में ही रहता था। ई-रिक्शा वापस नहीं मिलने पर फूफा ने भतीजे को मरने की साजिस रचना शुरू शुरू कर दी। इसके लिए उसने एक साल थोड़ा-थोड़ा करके पेट्रोल इकठ्ठा करना शुरू कर दिया था।
ये भी पढ़े: Delhi Crime: 71 वर्षीय पति ने पत्नी से छुटकारा पाने के लिए कराया हत्या
मृतक रामकुमार ई-रिक्शा चलकर अपने परिवार का गुजर-बसर करता था। मृतकों की दो छोटी-छोटी बच्चियां है। अब दोनों मासूमो के सिर माँ-बाप का साया उठ गया है। पुलिस ने आरोपी फूफा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।