बस्ती: मतदान के बाद स्ट्रांग रूम के बाहर बड़ी संख्या में vvpat की पर्चियां मिलने से बस्ती जनपद में हंगामा खड़ा हो गया है।
स्ट्रांग रूम के बाहर बड़ी संख्या में विपक्ष के प्रत्याशी धांधली का आरोप लगा रहे हैं। DM सौम्या अग्रवाल ने इस मामले की जांच कराने की बात कही है। इसके अलावा कई और स्थानों पर पर्चियां मिलने की खबर मिल रही है जिसमें बड़ी संख्या में सपा तथा बसपा के पक्ष में मतदान वाली पर्चियां है।
वीवीपैट ईवीएम की पर्चियां सबसे पहले बच्चों के हाथ लगी। धीरे धीरे ये खबर जिले में आग की तरह फैल गयी।सोशल मीडिया पर पर्चियां वायरल होने लगीं। ये पर्चियां ज़्यादातर गल्ला मंडी और पॉलिटेक्निक में कूड़े के ढेर में पाई गई हैं। जबकि बीबीपैट ईवीएम के साथ ही जमा हो जाता है। बसपा नेता केके गौतम ने मौके पर पहुंचकर बनाया वीडियो हाथ में पर्चियां लेकर दिखाया।
ज्यादातर साइकिल तथा हाथी के निशान वाली मिल रही हैं जिसमें कप्तानगंज विधानसभा बस्ती सदर विधानसभा तथा महादेवा व रुदौली विधान क्षेत्र के प्रत्याशियों की पर्चियां इन मे शामिल है।