UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रुबीना और शेष कुमार अवस्थी ने अलग मजहब और तौर-तरीकों की परवाह किए बिना शादी कर ली है। कोर्ट के आदेश पर दोनों को पूरी सुरक्षा के साथ उनके परिजनों को सौंप दिया गया है, दोनों ने परिजनों से बगावत कर मंदिर में शादी करने का फैसला किया था।
दरअसल, जिले के रहने वाली रुबीना और शेष कुमार अवस्थी के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों अलग-अलग- मजहब के थे इसलिए रुबीना के घर वाले इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे। नतीजन रुबीना और शेष अवस्थी ने घर वालों से बगावत करके मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद रुबीना के पिता को बेटी के गैर मजहब में शादी करने का पता चला तो उन्होंने ने इसका विरोध किया। इसके बाद रुबीना के पिता ने शेष कुमार के खिलाफ अपने बेटी के अपहरण का मुक़दमा दर्ज करवाया।
ये भी पढ़े: Maharashtra: बेटी के प्रेम में रोड़ा बना पति, महिला ने बेटी के प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या
उसके बाद ये मामला कोर्ट में पहुंचा तो न्यायालय में पेश होने के बाद रुबीना ने कहा, मैं बालिग हूँ और मुझे अपने फैसले लेने का पूरा अधिकार है। रुबीना ने आगे कहा- मैंने अपनी मर्जी से अपना मजहब इस्लाम छोड़कर हिन्दू-रीति रिवाज से शेष अवस्थी से शादी की है। अब मैं रुबीना से रूबी बन गई हूँ। रुबीना के घर वालों का कहना है कि रुबीना पढ़ी-लिखी नहीं है और नाबालिग है लेकिन रुबीना के ससुराल वालों ने कोर्ट में उसका मार्कशीट दिखाते हुए बताया रुबीना पढ़ी-लिखी है और बालिग भी है। UP News
दोनों पक्षों के दावों को सुनने के बाद कोर्ट ने रुबीना के शैक्षिक दस्तावेजों में दर्ज जन्म तिथि मानकर उसे बालिग करार दिया है। कोर्ट ने उसे उसकी मर्जी से ससुराल जाने की इजाजत दे दी है। इस मामले में लड़के के पिता ने कहा है कि वो इस शादी से बहुत खुश हैं। मुस्लिम समुदाय की बेटी को अपने घर के बहू के रूप में स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा है कि बच्चो की ख़ुशी में हमारी ख़ुशी है।
आपको बतादें कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के शिवपुरा गांव की रहने वाली रुबीना ने सामाजिक बंधनों के दीवार को पार करके गांव के ही एक दूसरे समुदाय के लड़के शेष कुमार अवस्थी के साथ मुंबई जाकर एक मंदिर में शादी कर ली और रुबीना से रूबी अवस्थी बन गई।
ये भी पढ़े: Bihar में 8 युवकों ने मिलकर नाबालिग से किया सामूहिक दुष्कर्म
रूबियन पिता ने 30 अप्रैल को थाने में जाकर बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करवाई और बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों को बरामद कर लिया और बहराइच लेकर लड़की का मेडिकल चेक अप करवाया। और रुबीना का बयान दर्ज करवाया। रुबीना ने अपने बयान में साफ लफ्जों में कहा कि मैं बालिग हूँ और मैंने अपनी मर्जी से शेष अवस्थी से शादी की है। UP News