UP News

UP News: उत्तर प्रदेश में रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का सिलसिला जारी है। अब यूपी में 8 रेलवे स्टेशन का नाम बदला गया है। सभी स्टेशन के नाम जिले के धार्मिक पहचान और महापुरुषों के नाम पर रखा गया है। इन 8 स्टेशनों में अकबरगंज स्टेशन, जायस स्टेशन, वारिसगंज हाल्ट स्टेशन, फुरसतगंज रेलवे स्टेशन, निहालगढ़ स्टेशन, मिसरौली स्टेशन कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन और बनी रेलवे स्टेशन शामिल है।

यहाँ देखें बदले हुए स्टेशन का लिस्ट

पहलेअब
जायस स्टेशनगुरु गोरखनाथ धाम
अकबरगंज स्टेशनमां अहोरवा भवानी धाम
फुरसतगंज रेलवे स्टेशनतपेश्वर धाम
वारिसगंज हाल्ट स्टेशनअमर शहीद भाले सुल्तान
निहालगढ़ स्टेशनमहाराजा बिजली पासी
बनी रेलवे स्टेशनस्वामी परमहंस
मिसरौली स्टेशनमां कालिकान धाम
कासिमपुर हॉल्ट स्टेशनजायस सिटी

आपको बतादें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इससे पहले भी साल 2023 में कई रेलवे स्टेशन का बदला है। इसमें उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रतापगढ़, बिशनाथगंज और अंतू रेलवे स्टेशन शामिल है। प्रतापगढ़ का नाम बदलकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, बिशनाथगंज का नाम बदलकर शनिदेव धाम बिशनाथगंज और अंतू का नाम बदलकर मां चंद्रिका देवी धाम अंतू कर दिया गया था।

यहाँ देखें बदले हुए स्टेशन का लिस्ट

पहलेअब
झांसी स्टेशनवीरांगना लक्ष्मीबाई
इलाहबाद स्टेशनप्रयागराज
फैज़ाबाद स्टेशनअयोध्‍या कैंट
मुगलसराय स्टेशनपंडित दीन दयाल उपाध्याय

आपको बतादें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इससे पहले भी साल 2023 में कई रेलवे स्टेशन का बदला है। इसमें उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रतापगढ़, बिशनाथगंज और अंतू रेलवे स्टेशन शामिल है। प्रतापगढ़ का नाम बदलकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, बिशनाथगंज का नाम बदलकर शनिदेव धाम बिशनाथगंज और अंतू का नाम बदलकर मां चंद्रिका देवी धाम अंतू कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें: Deoria Crime: दुकानदार ने 8 वर्षीय मासूम के साथ किया दुष्कर्म, परिजनों का हंगामा

योगी आदित्यनाथ ने सूबे का मुख्यमंत्री बनाने के बाद सबसे पहले मुगलसराय रेलवे स्टेशन का बदला था। 2018 में इलाहबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया था। इस शहर का नाम बदलने के साथ ही रेलवे स्टेशन का भी नाम बदल दिया था।

अगस्त 2018 में ही मुगलसराय रेलवे सटशन का बदलकर पंडित दीं दयाल उपाध्याय स्टेशन किया गया था। साथ ही मुगलसराय तहसील का भी नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय तहसील कर दिया था। वही कानपुर के पनकी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पनकी धाम किया गया था।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वजह हैरान करने वाली कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा