UP News

UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक हैरान-परेशान करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ दो बदमाश प्लास्टिक का गन लेकर एक दुकान पर लूटपाट करने गए थे। बदमाश कुछ कर पाते इससे पहले ही दुकानदार ने पहचान लिया। उसके दोनों आपस में भीड़ गए। दुकानदार ने बदमाश को तब तक नहीं छोड़ा जब तक आस-पास के लोग इकठ्ठा नहीं हो गए। इस दौरान दुकानदार और बदमाशों में जमकर गहमा-गहमी हुई। बदमाशों ने प्लास्टिक के गन से दुकानदार को डरने की कोशिश की लेकिन वो डरा नहीं।

मिली जानकरी के अनुसार बड़ेरिया बुजुर्ग चौराहे पर हमुमान प्रसाद चौहान की बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। दोपहर लगभग ढाई बजे 2 बदमाश बाइक पर सवार होकर फ़िल्मी स्टाइल में दुकान में प्रवेश किया। इस दौरान दुकानदार हनुमान प्रसाद चौहान दुकान में अकेले थे। बदमाशों में एक एक ने हेलमेट लगा रखा था जबकि दूसरे ने मुँह पर गमछा बांध रखा था। दुकान में घुसते ही दोनों दुकानदार से हाथापाई करने लगे।

दुकानदार को डराने के लिए एक बदमाश ने तमंचा निकालकर काउंटर पर रख दिया और मारपीट करना शुरू कर दिया। इसी दौरान दूसरे बदमाश ने दुकान का काउंटर धकेल दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी दुकान के बाहर इकठ्ठा हो गए। लोगों से घिरता देख एक बदमाश भाग गया। लेकिन दुकानदान हनुमान चौहान ने हिम्मत नहीं हरी और एक बदमाश को पकड़े रखा। इसी दौरान आसपास के लोग भी आ गए और बदमाश को पकड़ लिया।

घटना के सम्बन्ध में दुकानदार ने बताया कि बदमाश आते ही बोले, ” तुम रहीम भाई को नहीं जानते ? उसका फ़ोन भी नहीं उठा रहे हो। जबकि दुकानदार के पास ऐसा कोई फ़ोन आया ही नहीं था। फ़िलहाल पुरानी बस्ती थाने की पुलिस ने बदमाश प्रदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दूसरे बदमाश की तलाश जारी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें: Accident: मिर्जापुर और मेरठ में भीषण सड़क हादसा, वाहनों के टकराने से 4 की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी बहुत खास है पांडवों से जुड़ी इस शिव मंदिर का इतिहास