Site icon Sachchai Bharat Ki

UP News: बहराइच में भेड़ियों का आतंक जारी, 5 साल की बच्ची पर आदमखोर ने किया हमला

UP News

UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़िए का आतंक बढ़ता जा रहा है। भेड़ियों का आतंक रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। सोमवार की रात 12 बजे भेड़िया ने एक 5 साल की बच्ची पर हमला कर दिया। बहराइच में तमाम अधिकारीयों की तैनाती के बाद भी गांव वाले भेड़ियों के हमले की दहशत में जी रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार इस बार भेड़िये ने ग्राम पंचायत पंडोहिया के गिरधरपुरवा में अनवर अली की 5 वर्षीय बेटी अफसाना को निशाना बनाया। भेड़िये के हमले में अफसाना घायल हो गई जिसे इलाज के लिए सीएचडी ले जाया गया। हमले से बच्ची आंशिक रूप से गया हुई है। भेड़िए ने अफसाना के गले पर हमला किया था। इनके खौफ से गांव वाले पूरी रात जागकर बिताई।

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: घूमने के बहाने मंगेतर ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, दोस्तों ने भी बनाया हवस का शिकार

बतादें कि भेड़ियों का आतंक जिले के लगभग 35 से ज्यादा गांवों में है। आदमखोर भेड़ियों के हमले से के लोग घायल हो चुके है जबकि 9 बच्चों सहित कुल 10 लोगों ने अपनी जान गँवाई है। जिले में इन आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए 5 वन प्रभागों बहराइच, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ, श्रावस्ती, गोंडा और बाराबंकी की लगभग 25 टीमें लगाई गई हैं।

जिले के महसी क्षेत्र में भेड़ियों के ज्यादातर हमले देखे गए हैं। इसलिए 25 टीमों में से 12 टीमें इसी क्षेत्र में लगाए गए हैं। सुरक्षा के लिए 2 कंपनी PAC के जवान और पुलिस भी लगे गए हैं। बहराइच जिले के अन्य क्षेत्रों में भी इन आदमखोरों ने अपना दायरा बढ़ा लिया है।

ये भी पढ़ें: Lucknow: नाम बदलकर प्रेमजाल में फंसाया, धर्म बदलकर शादी की फिर महिला को दिया तलाक

एक पहले भी इन भेड़ियों ने एक 3 साल की मासूम को शिकार बनाया था। रविवार की देर रात को इन भेड़ियों ने हरदी थाना इलाके के एक गांव में घुस गए थे। वहां से आदमखोर ने तीन साल की मासूम बच्ची को उठाकर ले गए। मृतक बच्ची की माँ ने उस रात की खौफनाक मंजर को याद करते बताया कि भेड़िये ने बच्ची को गले से दबोचा था, उसकी आवाज तक नहीं आई।

Exit mobile version