UP News: दो बच्चों की माँ से मिलाने घर में घुसा प्रेमी, फिर महिला ने कर दिया खेलउत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के एक गांव में रविवार की रात एक 2 बच्चों की माँ का प्रेमी उससे मिलने के लिए चुपके से उसके घर में घुस गया। प्रेमी को घर में घुसते हुए घरवालों ने देख लिया और गांव वालों को इसकी ख़बर दे दी। अब गांव वाले प्रेमी की निगरानी करने लगे। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रेमी घर से बहार नहीं निकला। उसे अंदाजा हो गया था कि अब वो बुरी तरह घिर चुका है।
ये भी पढ़ें: Lucknow: HDFC की महिला अधिकारी की काम के दौरान मौत
जब उसे लगा कि वह से निकलने का कोई रास्ता नहीं है तो मोबाइल से संपर्क करके किसी तरह अपनी बात ग्रामप्रधान और पुलिस तक पहुँचाया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँच गई। तब तक प्रेमी को घर के अंदर गए हुए 27 घंटे हो गए थे। लगभग रात के 12 बजे पुलिस ने युवक को घर से बाहर निकला।
आधी रात को गांव हंगामा मच गया। महिला छत के रास्ते भागने कि कोशिश कि लेकिन गांव वालों के कहने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके बाद लोग प्रेमी और महिला का वीडियो बनाने लगे। माहौल बिगड़ता देख प्रशासन को आसपास की पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस महिला और उसके प्रेमी को अपने साथ थाने ले गई। सुबह गांव की कई महिलाएँ युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाली पहुँच गईं।
दरअसल, प्रतापगढ़ जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला का पति रोजगार के लिए दिल्ली में रहता है। महिला के 2 बच्चे भी हैं। आरोप है कि रविवार रात 9 बजे पडोसी गांव का एक युवक चुपके से उसके घर में घुस गया। युवक को घर में घुसते हुए महिला के परिवार वालों ने देख लिया और ग्रामीणों को बुला लिया। लोग घर के बाहर बैठकर युवक के निकलने का इंतजार करने लगे।
ये भी पढ़ें: Salempur News: ठाकुर गौरी गांव में नकली टाटा नमक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
अपने आप को फंसता देख युवक घर से बाहर नहीं निकला। सोमवार को पुरे दिन लोग घर की पहरेदारी करते रहे। जब निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा तो मोबाइल से संपर्क करके किसी तरह अपनी बात ग्रामप्रधान और पुलिस तक पहुँचाया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने युवक को घर से बाहर निकला और प्रेमी-प्रेमिका को अपने साथ थाने ले गए।
क्राइम इंस्पेक्टर संजय सिंह का कहना है कि महिला ने युवक के खिलाफ घर में घुसका छेड़खानी करने करने कि नमजज तहरीर दो है। मामले कि जाँच की जा रही है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।