Site icon Sachchai Bharat Ki

UP News: तलाक और हलाला से परेशान मुस्लिम महिला ने अपनाया सनातन धर्म, ओमप्रकाश से की शादी

UP News: तलाक और हलाला से परेशान मुस्लिम महिला ने अपनाया सनातन धर्म, ओमप्रकाश से की शादी

UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में तलाक और हलाला से परेशान एक मुस्लिम महिला ने सनातन धर्म अपना लिया है। बसंत पंचमी के मौके पर शहाना नाम की एक महिला ने मुस्लिम धर्म छोड़कर बरेली के रहने वाले ओमप्रकाश के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से शादी कर ली है। शहाना ने बताया कि पहले पति से टी तलाक मिलने के बाद लगातार उसे हलाला के लिए परेशान किया जा रहा था।

इसी की वजह से वह मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात बरेली के रहने वाले ओमप्रकाश से हुई। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और अब शहाना ने सनातन धर्म अपना कर हिन्दू रीति-रिवाज से दोनों ने शादी कर ली।

यह भी पढ़ें:- UP Crime: शादीशुदा महिला से सोहेल का प्रेम प्रसंग, महिला के ससुराल में मिला सिर कटा शव

शहाना ने बताया की उन दोनों की मुलाक़ात 2 साल पहले हुई थी। उनकी मुलाक़ात धीरे-धीरे दोस्ती में बदल गई फिर उनकी दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला। जिसके मैंने इस्लाम धर्म छोड़ने का मन बना लिया। अब दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खा ली है। बीते बसंत पंचमी के मौके पर शहाना ने ओमप्रकाश से शादी करके हिन्दू धर्म अपना लिया है।

शाहाना ने थाना इज्जत नगर क्षेत्र के भीटा नाथ मंदिर में ओमप्रकाश संग शादी रचाई है. शाहाना का कहना है कि उसने ‘घर वापसी’की है। दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें शाहाना लाल जोड़े में नजर आ रही है. वहीं, ओमप्रकाश शेरवानी में दिखाई दे रहा है।

मीडिया से बात करते हुए शहाना ने बताया कि अब वो शहाना नाम से नहीं बल्कि शारदा के नाम से जानी जाएगी। शहाना ने आगे बताया कि अब उसने नाम और धर्म दोनों बदल लिया है। तीन तलाक और हलाला की प्रथा से परेशान होकर उसने ये कदम उठाया है। किसी जोर-दबाव में शादी नहीं की है, मैं ओमप्रकाश से प्रेम करती हूं।

यह भी पढ़ें:- UP Crime: प्रेम प्रसंग में युवती ने की आत्महत्या, परिजनों ने दो दिन तक घर में रखा शव, ऐसे हुआ खुलासा

शाहाना ने कहा- मैं बुलंदशहर की रहने वाली हूं। शादी करने के लिए बरेली के थाना इज्जत नगर आई हूं। यहां ओमप्रकाश के साथ अपनी मर्जी से शादी कर रही हूं। अब मेरा नाम शारदा है, करीब 2 साल से ओमप्रकाश को जानती हूं। जब मेरे पति ने मुझे तीन तलाक दिया था तब ओमप्रकाश मुझे मिले थे। पति हलाला के लिए परेशान करते थे। कुछ कमाते भी नहीं थे। उन्होंने तलाक देकर कहा था कि मुझे तुमसे कोई मतलब नहीं है। UP News

Exit mobile version