Site icon Sachchai Bharat Ki

UP TET का पेपर हुआ लीक, लीक होने की वजह से पेपर किया गया कैंसिल

UP TET का पेपर लीक हो गया है, लीक होने की वजह से पेपर किया कैंसिल गया। एक महीने बाद दोबारा होगी UP TET परीक्षा।
अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा देने के लिए कोई भी फीस नहीं देनी होगी।
पेपर मथुरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हुआ था।
एसटीएफ मामले की जांच में जुटी
प्रयागराज व पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कई आरोपी हिरासत में लिए गए हैं पेपर लीक होने से पेपर कराने वाली एजेंसी भी शक के घेरे में है, पेपर कराने वाली एजेंसी ब्लैक लिस्ट की जाएगी।
STF मेरठ ने शामली जिले से पेपर लीक करने वाले तीन आरोपियों को पेपर के साथ पकड़ा है।
जिनका नाम,
मनीष उर्फ मोनू
रवि पुत्र विनोद
धर्मेन्दर पुत्र कुंवरपाल निवासी शामली
दोषियों को चिन्हित कर तुरंत कार्रवाई की जा रही है, दोषियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज कर उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी।

Exit mobile version