Weather Forecast

UP Weather: उत्तर प्रदेश में 2 दिन की बारिश से मौसम ने बदलाव आ गया है। गर्म हवा ठंडी हवा में बदल गई है। बता दें कि बुधवार को लखनऊ-कानपुर समेत 6 जिलों में बारिश हुई। आज यानी 9 मई को 35 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है।ऐसा मौसम 12 मई तक रहने की संभवना है।

इन जगह होगी बारिश

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को कुशीनगर, कानपुर, हमीरपुर, गोरखपुर, लखनऊ और सुल्तानपुर में बारिश हुई। कुशीनगर में सबसे ज्यादा 31 मिमी रिकॉर्ड की गई। लखनऊ में ठंडी हवा चली। लखनऊ में 20-30 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। दिन में अधिकतम तापमान 23 से 37 डिग्री के बीच दर्ज किया जाएगा। बारिश के बाद इटावा-हमीरपुर में तापमान 6°C तक की गिरा। वही, प्रयागराज की बात करें तो, पारा 5°C नीचे आया। जिससे तापमान 36 डिग्री दर्ज हुआ। CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. सुनील पांडेय ने बताया, यूपी में 9 से 12 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। जानकारों का कहना है कि इस दौरान आंधी भी चलेगी।

वहीं, आगरा सबसे गर्म रहा। यहां पारा 44.4°C दर्ज किया गया। गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 20.9°C सबसे कम दर्ज हुआ। लखनऊ के आसपास के जिलों में मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा। 3 दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी। हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 40°C से कम रहने का अनुमान है।

क्लाउड फॉर्मेशन के आई मौसम में नमी

उत्तर पूर्वी असम और इससे जुड़े इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना रहा है जिससे क्लाउड फॉर्मेशन हो रहा है। और ये क्लाउड फॉर्मेशन हवाओं में नम के कराण हो रहा है। इतना ही नहीं, बांग्लादेश के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है। इससे नम हवाएं उत्तर भारत की तरफ बह रही हैं। इससे क्लाउड फॉर्मेशन हो रहे हैं और स्थानीय स्तर पर कहीं-कहीं अधिक और हल्की बारिश हो रही है।

यह भी पढ़े: Weather Alert: यूपी के इन 24 जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट, चिलचिलाती धूप और गर्मी से मिलेगी राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दूध उबालते है तो बर्तन से बाहर गिर जाता है, जबकि पानी नहीं गिरता है प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में किया ये काम, 5 दिन में कमाया 40 हजार बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन