Lords में AshesSeries2023 का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। England ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, मैच की शुरुआत होते ही लॉर्ड्स में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ का समर्थन कर रहे दो प्रदर्शनकारी बीच मैदान में घुस आए, जिसके चलते काफी देर तक मैच रुका रहा। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने एक प्रदर्शनकारी को कंधे पर उठाकर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया।
ब्रिटेन में एक पर्यावरण कार्यकर्ताओं का ग्रुप लंबे समय से प्रदर्शन कर रहा है और सरकार को तेल और कोयले से जुड़ी परियोजनाओं के नए लाइसेंस जारी करने से रोकने की कोशिश कर रहा है। वह ब्रिटिश सरकार के सभी कोयला, तेल और गैस के प्रोजेक्ट्स पर रोक लगाना चाहते हैं। इससे पहले यह ग्रुप एक फुटबॉल मैच के दौरान भी पिच पर घुस गया था।
बीच मैदान में हुआ हंगामा
बारिश के खलल के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी का आगाज हुआ। पारी का दूसरा ओवर स्टुअर्ट ब्रॉड करने की तैयारी ही कर रहे थे कि ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ का समर्थन कर रहे दो प्रदर्शनकारी बीच मैदान में घुस आए। दोनों प्रदर्शनकारी ने बीच मैदान पर जमकर हंगामा काटा और खेल काफी देर तक रुका रहा। काफी प्रयास के बाद एक प्रदर्शनकारी को सुरक्षाकर्मी पकड़ने में सफल रहे, तो दूसरे को जॉनी बेयरस्टो ने कंधे पर उठाकर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया।