Jhansi News

Jhansi News: उत्तर प्रदेश में दिन-ब-दिन क्राइम बढ़ता जा रहा है। हाल ही में झांसी के एक ब्यूटी पार्लर में युवक ने घुसकर दुल्हन ही हत्या कर दी। हत्या करने के बाद युवक ने सुसाइड कर लिया। सुसाइड की घटना एमपी के एक होटल में जाकर की।

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, बीते 23 जून को झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित एक ब्यूटी पार्लर में काजल नाम की दुल्हन शादी के लिए तैयार हो रही थी। तभी सिरफिरा युवक पार्लर में घुसा आया और काजल को गोली मारकर फरार हो गया। घायल हालत में काजल को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचा पाई। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से पुलिस हत्यारोपी युवक की तलाश में जुटी थी।

बता दें कि एमपी के सोनागिर निवासी युवती की शादी 23 जून को झांसी में तय थी। बारात आने से पहले दुल्हन ब्यूटी पार्लर में अपनी सहेलियों के साथ तैयार होने गई। लेकिन उसी समय दीपक ने ब्यूटी पार्लर का दरवाजा तोड़कर युवती को दो गोली मार दी। इलाज के दौरान अस्पताल में युवती की मौत हो गई थी।

Meerut: पत्नी को मारने दौड़ा शख्स, पैर फिसलकर गिराने से गई जान

फरार हो कर किया सुसाइड 

इस वारदात के बाद युवक मौके से फरार होकर एमपी फरार हो गया। बताया जा रहा है कि युवक मुरैना के एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पहले ही उसका फोटो एमपी और यूपी के कई थानों में भेज दी थी। आत्महत्या की खबर सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि वह दीपक है जिसने ब्यूटी पार्लर में युवती की हत्या की थी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की जांच- पड़ताल की जा रही है।

सीसीटीवी में हुए वारदात कैद

बता दें कि इस पूरी घटना की फुटेज कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि युवक तमंचा लेकर जबरन ब्यूटी पार्लर में घुसा जा रहा है। इस फुटेज के आधार पर पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी। पता चला कि युवक एमपी का है और जिस दुल्हन की हत्या की गई वो भी एमपी की रहने वाली थी। दोनों पहले से एक दूसरे को जानते थे। दुल्हन शादी के सिलसिले में झांसी में आई थी।

IAS Transfer: यूपी में 8 आईएएस अफसरों के हुए तबादले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दूध उबालते है तो बर्तन से बाहर गिर जाता है, जबकि पानी नहीं गिरता है प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में किया ये काम, 5 दिन में कमाया 40 हजार बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन