Bhojpuri Song, Dance video, Viral Video, video, Young Woman dance in train, Entertainment video, bhojpuri song dance video,saj ke sawar ke pawan singh,bhojpuri song viral dance,saj ke sawar ke bhojpuri song,saj ke sawar ke video,saj ke sawar ke shorts,bhojpuri song,saj ke sawar ke,saj ke sawar ke dance video,pawan singh viral dance,bhojpuri dance,pawan singh,khesari lal yadav,pawan singh aur khesari lal yadav viral dance,saj ke sawar ke song,bhojpuri,viral dance,dance,

VIDEO: आये दिन सोशल मीडिया पर कोई-न-कोई रील्स वायरल होता रहता है। रील्स बनाने का ट्रेंड काफी ज्यादा बढ़ भी गया है। आजकल किसी को रिल्स देखना पसंद है तो किसी को रिल्स बनाना। इतना ही नहीं, रिल्स पर लोग एक ही गाने को अलग-अलग तरीके से दिखते है। सबकी अपनी क्रिटिविटी है। लेकिन रिल्स देखने में जितना मजेदार होता है उतना आस-पास मौजूद लोगों के लिए असुविधा होती है।

ऐसे में बीते कुछ वक्त में लोग मेट्रो, ट्रेन, सार्वजनिक जगहों इत्यादि पर नाचते, गाते, प्रैंक करते हुए रील्स बनाते नज़र आते हैं। हाल में ही, चलती हुए ट्रेन में एक युवती ने भोजपुरी गाने पर ठुमके लगाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, युवती ने पश्चिम बंगाल में चलती हुए ट्रेन में ठुमके लगाए। जिसके बाद से इंटरनेट पर हर जगह युवकी का वीडियो दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़े: Urfi Javed Video Viral: उर्फी का शब्द पड़ा उर्फी पर भारी, बोली-पैसों के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूँ, हुआ Video Viral

किसका वीडियो हुआ वायरल

इंटरनेट पर हर जगह युवती का वीडियो दिखाई दे रहा है। बता दें यात्रियों से भरी हुई ट्रेन में ठुमके लगाने वाली युवती का नाम सहेली रुद्रा है और वह खुद को इंस्टाग्राम पर इन्फ्लुएंसर बताती है। जिसके आठ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह सवा सौ लोगों को फॉलो करती है।

इस भोजपुरी गाने पर जमकर नाची

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करते हुए सहेली रुद्रा ने लिखा कि चलो हम भी बना लिए… इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 13 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। वही, लाइक की बात करें तो अभी तक इस पर 3 लाख लाइक आ चुके है। बता दें, इस वीडियो में सहेली रुद्रा एक शर्ट और फटी हुई जींस जिसे रिप्ड जींस कहा जाता है, पहने हुए दिखाई दे रही है। साथ ही, केसरिया लाल यादव के भोजपुरी गाने, “सज के सवर के जब आवेलु” पर नाचते हुए दिखी।

आपको बता दें, ये हाल फिलहाल का वीडियो नहीं है। लेकिन यह अचानक से वायरल हो रहा है। युवती ने इसके बाद कई गानों पर ट्रेन, मेट्रो, और सार्वजनिक जगहों पर वीडियो बनाया है। कई बार तो रील्स बनाने के चक्कर में लोगों को जोखिम भरे कार्य करते हुए भी देखा गया है, जो बेहद खतरनाक है। कुछ वक्त पहले दिल्ली मेट्रो में बढ़ते हुए रील्स के ट्रेंड को देखते हुए डीएमआरसी ने चेतावनी भी जारी की थी।

यह भी पढ़े: Viral Video of Range Rover: आलीशान गाड़ी से बनी रिक्शा, देखकर चौंके लोग, कहा-एक्सपेरिमेंट करने वाला कोई हैवी ड्राइवर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बनारस के मंदिरों से क्यों हटाई जा रही हैं साईं बाबा की मूर्ति जानिए क्या होता है Digital Arrest हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ?