Viral Video

Viral Video News: अभी सोशल मीडिया का दौर चल रहा है। सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। हर रोज एक सांग ट्रेंड पर रहता है। इसी सिलसिले में इन दिनों इंस्टाग्राम पर ‘तौबा तौबा’ ट्रेंड कर रहा है जिस पर लोग खास डांस स्टेप का रहे हैं। हाल ही में, इसी सांग पर रील बनाकर एक लड़की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसे देखकर लोगों की आंखे फटी की फटी रह गई।

दरअसल, जानी मानी इन्फ्लुएंसर और मिंत्रा फैशन सुपरस्टार तनुमिता घोष तौलिए में मुंबई की सड़कों पर निकल गईं। उन्होंने पिंक कलर का तौलिया लपेटे हुए थी और एक तौलिया बालों बांधी हुई थीं। जैसे अभी अभी बाथरूम से नहाकर आयी हों।

Viral Video

सड़क पर तौलिए में लड़की को देख लोग हैरान

तनुमिता घोष को सड़क पर तौलिए में देख लोग हैरत में पड़ गए। वीडियो के कैप्शन में तनुमिता ने लिखा है- ‘मुंबई के लोग आज मुझे देखकर ‘तौबा- तौबा’ कर रहे होंगे.’ इस अजीबोगरीब ऑउटफिट के साथ तनुमिता ने इयररिंग और स्पोर्ट्स शूज भी पहन रखा है।

वीडियो में आगे जाकर एक न्य मोड़ आता है जब तनुमिता सड़क पर चलते हुए बॉडी से तौलिया हटा देती हैं। तौलिया हटते ही एक सुन्दर ड्रेस दिखता है। इस अंदाज में देखते ही लोगों हैरान रह गए। हालाँकि तनुमिता घोष लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहीं।

Viral Video

वायरल हुए वीडियो

ये वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे हज़ारों लाइक्स मिल चुके है और 10 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चूका है। तनुमिता घोष के इस स्टंट पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने व्यूज पाने के लिए घटिया स्टंट बताया जा तो कुछ लोगों ने इसे बेशर्म कहा। एक यूजर ने तनुमिता घोष को उन सेलिब्रिटी से तुलना की जो व्यूज और लाइक्स पाने के लिए और सुर्ख़ियों में रहने के लिए अजीब हरकतें करते हैं।

यह भी पढ़ें: Mau UP: 70 बुजुर्ग को बहू से हुआ प्यार, भागकर मंदिर में रचाई शादी, 3 बच्चों की माँ है बहू

लोगों के कमेंट का जवाब देते हुए तनुमिता घोष ने कहा- ये वीडियो 2019 के एक शो का हैं जहाँ उन्हें एक खास काम दिया गया था। उन्होंने माना हैं कि इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। ये स्टंट सिर्फ एंटरटेनमेंट का एक हिंसा मात्रा हैं। जिसे शालीना नाथानी, सोनाक्षी सिन्हा, डिनो मोरिया और मनीष मल्होत्रा ​​जैसे मशहूर हस्तियों द्वारा जज किया जाता है। हालांकि तनुमिता के सफाई देने के बाद भी कुछ लोगों ने उन्हें भला बुरा कहना जारी रखा।

यह भी पढ़ें: Devi chitralekha के पति को लेकर सोशल मीडिया पर फैली अफवाह के पीछे क्या हैं सच?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी बहुत खास है पांडवों से जुड़ी इस शिव मंदिर का इतिहास