Site icon Sachchai Bharat Ki

Viral video: PM ने दिया था विवादित बयान, Act of God or Act of Fraud

Viral video

Viral video

Viral video: गुजरात के के मोरबी में हुए हादसे में अब तक लगभग 141 लोग अपनी जान गँवा चुके है। दर्जनों लोगों के लापता होने की ख़बर है। इस घटना के बाद विपक्ष के नेताओं ने गुजरात सरकार को निशाने पर लिया है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। ये वीडियो बंगाल चुनाव के समय की है। जिसमे प्रधानमंत्री ने 2016 में हुए कोलकाता फ्लाईओवर की घटना के बाद दिया था।

ये भी पढ़े: Gujarat Hadsa: 140 साल पुराना सस्पेंशन ब्रिज टुटा, 400 लोग नदी में गिरे, 10 से ज्यादा की मौत

उनहें अपने बयान में कहा था- ब्रिज टूट गया, ये ‘एक्ट ऑफ़ गॉड नहीं, ये तो एक्ट ऑफ़ फ्रॉड है फ्रॉड ‘ ये एक्ट ऑफ़ गॉड तो उस मात्रा में जरूर है क्योकि चुनाव के दिनों में गिरा ताकि पता चले कि कैसी सरकार चलाई है इसलिए भगवान ने ये सन्देश दिया है कि आज ये ब्रिज टुटा है कल ये पूरा ख़त्म कर देगी इसको बचाओ ये भगवान ने सन्देश भेजा है।

इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग के तरह के सवाल कर रहे है। शुभांकर मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- यह पुल पिछले 6 महीने से बंद था। करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से इसके मरम्मत का काम पूरा किया गया। फिर दिवाली के एक दिन बाद 25 अक्टूबर को इसे आम लोगों के लिए खोला गया था। 2 करोड़ रुपए की मरम्मत के बाद हफ़्ते भर में टूटना गंभीर सवाल खड़े करता है।

वहीँ shrinivas BV ने ट्वीट कर प्रधानंत्री पर निशाना साधा है उन्होंने लिखा है- जब बंगाल में पुल गिरा था, तब भारत के प्रधानमंत्री ने ये ‘घटिया’ और ‘बेशर्मी’ वाला बयान चुनावों के दौरान चंद वोटों के लालच में दिया था, क्या आज प्रधानमंत्री इसी भाषा का इस्तमाल करेंगे?

एक चश्मदीद ने बताया कि 6-6:30 में पुल गिरा, कई लोग पानी में गिरे कई लोगों ने ब्रिज में लगे जाल को पकड़ कर बचने की कोशिश की। कई बच्चों, महिलाओं को मैं खुद अस्पताल लेकर आया, एक महिला थी जो गर्भवति थी उन्हें भी अस्पताल लाया लेकिन उनकी मृत्यु हो गई

Exit mobile version