Weather Alert

Weather Alert: इस समय ईस्ट यूपी भीषड़ गर्मी और लू के प्रकोप को झेल रहा है। ऐसे में चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद नज़र आ रही है। गोरखपुर और आसपास के जिलों में अगले 24 से 48 घंटे में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बारिश के दौरान कई जगह आसमानी बिजली गिरने का खतरा भी बताया गया है। ऐसे में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने गोरखपुर सहित 24 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़े: Deoria Cheating Case: दरवाजा खुलते ही पत्नी के होश उड़े, पति को रिश्तेदार के साथ आपत्तिजनक स्थिति पाया

इन जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी गोरखपुर सहित कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, महाराजगंज, संतकबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, बलिया, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा, वाराणसी,चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, अमेठी, सुल्तानपुर और अयोध्या जिले शामिल है।

मौसम विभाग की तरफ से किए गए पूर्वानुमान के अनुसार यूपी में भीषण गर्मी और तेज़ धूप के बाद एक बार फिर मौसम करवट लेगा । मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में पूर्वांचल की 24 जिलों में अंधी-तूफान, बारिश और कुछ जगहों पर बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। शनिवार से चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के लिए बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। इस दौरान हलकी बारिश होने की भी सम्भावना है। Weather Alert

यह भी पढ़े: Azamgarh Crime News: बहला-फुसलाकर पहले झांसे में लिया, फिर की युवती के साथ दरिंदगी

इस दौरान मौसम विभाग ने तेज हवा होने की वजह से किसीभी तरह के नुकसान से बचने के लिए सुरक्षित स्थान चुनने के लिए कहा है। अगले 48 घंटे में अचानक मौसम में बड़े बदलाव होने की आशंका है। मौसम में बदलाव की वजह से तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट आ सकती है। फ़िलहाल पूर्वी यूपी में अधिकतम तापमान डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया है। पूर्वाचल में वाराणसी यूपी का सबसे गर्म शहर रहा वही सोमवार को गोरखपुर में अधिकतक 38 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बनारस के मंदिरों से क्यों हटाई जा रही हैं साईं बाबा की मूर्ति जानिए क्या होता है Digital Arrest हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ?