एक शराबी ने दोस्तों की दावत का प्रोग्राम बनाया, और अपने ही घर से रात को बकरा चोरी किया।

रात को अपने दोस्तों के साथ खूब दावत का मजा लिया और सुबह जब घर पहुंचा तो बकरा घर में ही था।

यह देख उसने बीवी से पूछा, "ये बकरा कहाँ से आया?"

बीवी बोली, "बकरे को मारो गोली, ये बताओ रात को तुम चोरों की तरह कुत्ते को कहाँ ले गए थे?

एक अनपढ़ लड़की की शादी  कुछ ज्यादा ही पढ़े-लिखे लड़के  से हो गई।

एक दिन लड़की ने बेहद लजीज खाना बनाया, जिसे पति बड़े चाव से खा रहा था  

कि तभी एक निवाला उसके  गले मे अटक गया। वह खांसते-खांसते मर गया।

पत्नी रोते-रोते बोली,, हाय यह क्या हो गया, पानी भी नहीं मांग सके वॉटर_वॉटर कहते हुए ही मर गए ।।

पत्नी:- डार्लिंग सुनते हो.. मेरी उम्र 48 होते हुए भी आपका एक दोस्त मेरे हुस्न कि तारीफ करता है..!

पतिः- उस्मान भाई होगा..? पत्नी:- आपने कैसे पहचाना..?

पतिः- वो साला "कबाड़"  का व्यापारी है..!

एक दिन संता को ऑफिस से लौटने में काफी देर हो गई घर आकर उसने देखा कि पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है

संता को देखते पत्नी बरस पड़ी आखिर - इतनी देर कहां लगा दी दी.. तुम्हें मेरा मेरा कुछ ख़याल है कि नहीं

संता - इसमें ख़याल वाली कौनसी बात हो गई.. क्या आज से पहले मुझे कभी देर नहीं हुई

पत्नी - वह बात और है आज पड़ोसी आपस में बातें कर रहे थे कि एक पागल सा आदमी लोकल ट्रेन के नीचे आकर मर गया

तुम्हे नहीं मालूम तब से मुझ पर क्या गुजर रही है