शाहरुख़ खान के फैंस के लिए लिए एक बुरी सामने आई है।
एक्टर शाहरुख़ अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती हैं।
बताया जा रहा है कि
शाहरुख को डीहाइड्रेशन की दिकक्त हो गई थी
21 मई को KKR vs SRH के बीच IPL 2024 का पहला क्वालिफायर मैच खेला गया था
इस मैच में KKR ने बाज़ी मारकर चौथी बार फाइनल में अपनी जगह बना ली
इसी मैच के लिए शाहरुख़ खान अहमदाबाद आए थे।
ज्यादा गर्मी होने की वजह
से उन्हें डीहाइड्रेशन की दिक्कत हो गई
मैच के बाद भी शाहरुख़ खान ज्यादा देर तक मैदान में रहे।
22 मई की सुबह शाहरुख़ खान की तबियत बिगड़ गई
जिसके बाद दोपहर एक बजे के करीब उन्हें केडी हॉस्पिटल ले जाया गया.
किंग खान को प्राइमरी ट्रीटमेंट दिया जा चूका है
अभी वो डॉक्टरों की
निगरानी में है।
शाहरुख़ खान की तबियत पहले से बेहतर बताई जा रही है।