इन दिनों देश के कई हिस्सों में भयानक गर्मी पड़ रही है। 

कुछ जगहों पर तापमान 46 डिग्री तक पहुँच चुकी है। 

गर्मी से बचने के लिए लोग  कूलर और AC का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। 

ऐसे में ज्यादा देर AC यूज  करना आपके लिए खतरानक हो सकता है। 

ऐसे में अब कई जगह से AC फटने की भी खबरें आ रहे हैं।

राजस्थान से एक मामला सामने आया है जहां AC ब्लास्ट होने से पति-पत्नी की मौत हो गई। 

अगर आप भी रोजाना लंबे वक्त तक AC का यूज कर रहे हैं तो रात में सोते समय टाइमर का यूज करें।

इन बातों रखें खास ध्यान

1 बजे के बाद रात में रूम काफी ठंडा हो जाता है ऐसे में इस वक्त आप AC को बंद भी कर सकते हैं।

इन बातों रखें खास ध्यान

इसके अलावा अगर आप पूरे दिन AC यूज कर रहे हैं तो थोड़ी-थोड़ी देर के बाद AC को बंद जरूर करें।

इन बातों रखें खास ध्यान

साथ ही AC के रेफ्रिजरेंट  गैस लीकेज की भी जांच जरूर करवा लें।

इन बातों रखें खास ध्यान

हफ्ते में या 15 दिन में एक बार AC के फिल्टर को साफ जरूर करें।

इन बातों रखें खास ध्यान