चौधराइन ने चौधरी से कहा:
"अब तू हुक्का मत पिया कर..."
चौधरी बोला:
"रै बावली... तन्नै के पता... इसमें तीन देवता निवास करें सैं...
नीचे जल देवता, बीच में पवन देव... और ऊपर अग्नि देवता...!!"
अब चौधरी हुक्का पीता है, और... चौधराइन हाथ जोड़ के बैठी रहती है।
इतवार के दिन खाली बैठे पति ने सोचा पंखे पर मिट्टी चढ़ी हुई है, चलो साफ ही कर देता हूं, बीवी भी खुश हो जायेगी
इसलिए साफ करने के लिए स्टूल पर चढा तो.. रसोई से वो देखकर बीवी
जोर से चिल्लाई.....
सासू माँ...., देवर जी जल्दी आओ... लगता है ये ब्ल्यू व्हेल के
Last Level
पर पहुंच गए हैं।
पप्पू लिफ्ट में था. एक लड़की महंगा परफ्यूम
लगा कर लिफ्ट में आई और पप्पू को
देखकर बोली-
कोबरा परफ्यूम, 6000 रुपए।
दूसरी लड़की भी सेंट मारते आई और वह भी पप्पू को देखकर बोली- ब्रूट परफ्यूम 7000 रुपए।...
अचानक लिफ्ट रुक गई। दोनों लड़कियाँ अपनी-अपनी नाक पकड़ कर पप्पू को घूरने लगीं।
इक बस में ताई संतरा छील
रही थी और छिलका बस में डाल रही थी !
कंडकटर बोला -
ताई छिलका बस में न फेको गंदगी होती है!
ताई बोली-
के बात करे तू तू छिलका अंदर न फेकन दे, और मोदी बाहर न फेकन दे,
तुम दोनो की मरजी कया है,
संतरा खान देयो के नही !