हिसार में एक सिग्नल पर एक महिला की कार ग्रीन सिग्नल होने पर दोबारा स्टार्ट नहीं हुई
लोग पीछे से हॉर्न बजाने लगे, सिग्नल हरे से पीला और पीला से वापस लाल हो गया लेकिन कार स्टार्ट नहीं हुई।
लोग चिल्लाने लगे तभी हरियाणा पुलिस का ट्रैफिक हवलदार रामफल वहां पहुंचा और उस महिला ड्राइवर से बडी ही विनम्रता से पूछा
"मैडम के बात हुई, कोई सा भी कलर पसंद ना आया के ?"
एक शराबी हमेशा शिवजी के एक मंदिर में जाता था और नियत समय पर पूजा पाठ करता था।
एक दिन पुजारी ने यह देखना
चाहा कि इसे होश वगैरह भी
रहता है या नहीं।
उसने शिवजी की जगह गणेशजी की मूर्ति रख दी।
उस दिन भी शराबी आया,
गणेश जी की मूर्ति देखी, पूजा पाठ वगैरह किया
और जाते जाते गणेश जी से बोला - छोटू ! - पापा आयें तो बता देना, अंकल आये थे....
पुजारी अभी ICU में है