एक आदमी बारात में बहुत रौब दिखा रहा था।  वो आदमी अकड़ के सीना तान के चल रहा था।।

उस आदमी के आगे पीछे चार लोग रिक्वेस्ट मोड में थे।

न वो दूल्हा था, न दुल्हे का  बाप था। पता नहीं ऐसी क्या बात थी। बाद में पता चला क़ि दारु की जिम्मेदारी उसी को दी गई थी।।

एक बार एक सास अपने 3 दामादों का प्यार देखने के लिए दरिया में कूद गयी 

तो एक दामाद ने बचा लिया। सास ने उसे कार तोहफे में दे दी।

अगले दिन फिर कूद गयी तो दूसरे दामाद ने बचा लिया उसे मोटरसाइकिल मिली।

फिर तीसरे दिन सास दोबारा कूदी तो तीसरे दामाद ने सोचा कि अब तो साइकिल ही मिलेगी 

तो उसने सास को नही  बचाय, सास मर गयी  लेकिन फिर भी दामाद को मर्सिडीज़ मिली। कैसे? ससुर ने दी।

बीवी मार्केट से लौटी

पति :- मेरा अंदाजा यह कह  रहा है कि इस पैकेट में कोई खाने की चीज़ होगी..

पत्नी:- अरे वाह मेरे पति परमेश्वर आपने सही अंदाजा लगाया है, इसमें मेरे नए सैंडल हैं