एक बहू अपनी ससुर  जी से कहती है बापू जी इलायची खत्म हो गयी हैं आते समय लेते आना...

ससुर जी बोले,,, बहू इलायची तेरी सास का नाम है..

हमारे यहाँ बड़ों का नाम नहीं  लेते हैं .... बहू बोली ठीक है जी आगे से ध्यान रखूँगी ....

अगली बार बहू ने ऐसा कहा कि ससुर जी के होश उड़ गये

बापू जी मां जी खत्म हो गयी है बाजार से लेते आना...

बेटा - मां, लव मैरिज करने से घर वाले नाराज होते हैं क्या?

माँ - बेटा तू जरूर किसी चुड़ैल के चक्कर में होगा

और यह सब  तुझे उसी डायन  ने कहा होगा.. लड़कियां तो बस लड़कों को फंसाने में लगी रहती हैं...।

जहां अच्छा लड़का दिखा  शुरू हो गई...  बेटा इनसे बच के रहना

ये बहुत मक्कार और कमीनी  होती है.... और इनका तो  खानदान भी....।

बेटा - बस मां, ऐसा कुछ नहीं है, वो तो पिताजी बता रहे थे कि आप दोनों की लव मैरिज हुई थी..