टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं।
2018 में पत्नी हसीन जहां ने शमी पर गंभीर आरोप लगाए और रिश्ता तोड़ दिया था।
इसके बाद शमी अपनी बेटी
आयरा (बेबो) से मिलने के लिए
तरस गए थे।
लेकिन अब बेटी से मिलकर शमी की थकी आंखों को सुकून मिला।
शमी बेटी को देखते ही भावुक
हो गए और बेबो को देख उसे गले
से लगा लिया।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मोहम्मद शमी ने सालों बाद बेटी से मुलाकात का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
पिता से मिलकर बेबो भी काफी
खुश नजर आईं और मॉल में खूब शॉपिंग की।
2018 में जब शमी और हसीन जहां अलग हुए तो बेबो काफी छोटी थी।
कई बार शमी बेबो को याद करते हुए ऑन कैमरा उदास नजर आए थे।
उन्होंने इस बात का भी जिक्र
किया था कि उनकी पत्नी बेबो से मिलने नहीं देती।
अब सालों बाद बेटी को देख शमी के चेहरे पर सुकून वाली मुस्कुराहट देखने को मिली।