फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसी एक्ट्रेस हैं जो बिना मेकअप के भी काफी खूबसूरत लगती हैं। 

इसमें एक नाम परिणीति चोपड़ा  का भी आता है। 

परिणीति चोपड़ा की स्किन काफी चमकदार और ग्लोइंग भी है। 

स्किन को इतनी ग्लोइंग बनाने के लिए वे खास स्किन केयर रूटीन को फॉलो करती हैं। 

पार्लर जाने के बजाय वे घर पर अपने स्किन का ख्याल रखती हैं। 

परिणीति चोपड़ा के ग्लोइंग स्किन का सिंपल रूटीन है जिसमे वो कई तरह के उपाय करती हैं। 

आज हम जानेंगे कि परिणीति किस पानी से नहाती हैं और चेहरे पर क्या इस्तेमाल करती हैं। 

परिणीति चोपड़ा स्किन को चमकदार रखने के लिए हल्के गर्म पानी से नहाती हैं। 

इस पानी में कुछ अच्छे केमिकल होते है जो स्किन के डैमेज को सुधारती है। 

इसके अलावा वह क्लिनसिंग रूटीन को फॉलो करती हैं। 

अपनी स्किनकेयर की शुरूआत वे क्लिनसिंग से करती हैं। 

क्लिनसिंग के लिए आप सेटाफिल का प्रोड्क्ट खरीद सकते हैं। 

क्लिनसिंग के बाद वे एक अच्छे मॉश्चराइजर का यूज करती हैं जो स्किन को फ्रेश और ग्लो रखता है। 

स्किन को अच्छे तरह से हाइड्रेट रखने के लिए परिणीति एलोवेरा जेल का यूज करती हैं।

परिणीति जो भी भोजन करती हैं, उनमें सभी पोषक तत्व और मिनरल शामिल होते हैं।

इसके अलावा प्रॉपर नींद भी आपके स्किन को सही कर सकती है