सऊदी अरब की सरकार ने एक फिटनेस एक्सपर्ट को 11 साल के लिए जेल की सजा सुनाई है
फिटनेस एक्सपर्ट महिला का नाम मनाहिल अल-ओतैबी है।
मनाहिल अल-ओतैबी को ये सजा उसके कपड़ों की वजह से सुनाई गई है।
इस मामले में सऊदी अरब
ने कहा है कि उसे आतंकी अपराधों के लिए जेल भेजा
गया है।
सउदी की काउंटर टेररिज्म कोर्ट ने मनाहिल अल-ओतैबी को 9 जनवरी 2024 को सजा सुनाई गई थी।
मनाहिल अल-ओतौबी के खिलाफ आरोप है कि वो अभद्र कपड़े पहनकर वीडियो शेयर करती थी।
मनाहिल अल-ओतौबी के खिलाफ बिना अबाया पहने शॉपिंग करने जाने का भी आरोप शामिल हैं।
आपको बतादें कि अबाया एक तरह का बुरका होता है लेकिन इसमें नकाब का हिस्सा नहीं होता है।
मनाहिल की बहन फॉजिया अल-ओतैबी पर भी इसी तरह के आरोप लगे हैं।