जब हमसफ़र वफादार हो तो हर मुश्किल को आसानी से कटी जा सकती है। 

लेकिन क्या हो जब हमसफ़र ही गद्दार निकले। 

मुजफ्फरपुर में एक महिला  बीमार पति को छोड़कर देवर संग फरार हो गयी है।

पत्नी ने प्रेमी देवर के साथ अपना जेवर भी लेकर फरार हो गई है। 

पत्नी के प्रेमी गांव के ही हीरा कुमार को आरोपी बनाया गया है। 

मुनेश्वर राय की शादी वर्ष 2009 में चांदनी कुमारी से हुई थी। 

मुनेश्वर मुम्बई में ट्रक ड्राइवर का  काम करता था।

पिछले 2 साल से तबियत ख़राब होने की वजह से घर पर रहने लगा। 

6 साल के बेटे ने माँ की असलियत को पापा से बताया।

बेटे ने बताया कि जब पापा घर से बाहर होते थे तो..हीरा अंकल आते हैं।

बिस्तर पर लेट जाते हैं और मम्मी के साथ गलत काम करते हैं।

मुनेश्वर राय और चांदनी कुमारी की शादी 15 साल पहले हुए थी।