नेशनल खिताब पाने के बाद तृप्ति डिमरी की डिमांड काफी बढ़ गई है। 

तृप्ति एक के बाद एक लगातार फ़िल्में साइन कर रही हैं। 

रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल' फिल्म में नज़र आने के बाद तृप्ति के सितारे बुलंदी पर हैं। 

इन दिनों तृप्ति डिमरी विक्की कौशल के साथ 'बैड न्यूज़ ' फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। 

तृप्ति अब एक नए प्रोजेक्ट में नज़र आने वाली है। 

इस फिल्म में तृप्ति के साथ 'रांझणा' और 'अतरंगी रे' स्टार धनुष नजर आने वाले हैं। 

तृप्ति और धनुष 'तेरे इश्क़ में' साथ नज़र आएंगे। ये फिल्म साल अनाउंस हुई थी। 

इस फिल्म को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आई है।

हालाँकि धनुष इस समय के साउथ प्रोजेक्ट में बिजी हैं। 

ऐसा लग रह है कि 'तेरे इश्क में' फिर से पटरी पर लौट आई है। 

इस फिल्म में धनुष के साथ तृप्ति डिमरी फीमेल लीड रोल निभाने वाली हैं।

इस फिल्म को आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं। 

आनंद एल राय इससे पहले  धनुष के साथ 'रांझणा' और 'अतरंगी रे' बना चुके हैं

रिपोर्ट के अनुसार ये फिल्म अक्टूबर 2024 में फ्लोर्स पर जाएग। 

इस फिल्म कि शूटिंग वाराणसी और उत्तर प्रदेश के दो हिस्सों में करीब दो महीने चलेगा।