एक्टर विक्रांत मैसी इस वक़्त  सुर्ख़ियों में है। 

सोमवार को उन्होंने फैंस को तगड़ा झटका दिया है 

सोशल मीडिया का जरिए एक्टिंग दुनिया से दूर जाने का एलान किया है 

विक्रांत ने लिखा है कि उनकी घर वापसी का वक्त आ गया है

2025 में उनकी दो फिल्में  रिलीज होंगी, जो उनकी आखिरी फिल्में भी होंगी

ये खबर सामने आने के बाद फैंस के चहरे पर निराशा छा गई। 

विक्रांत संग काम कर चुके एक डायरेक्टर ने कहा- 'विक्रांत खुद को खर्च नहीं करना चाहता है

उसके पास फिल्मों और ओटीटी  के ढेरों ऑफर हैं

उसे डर है कि वो खुद को ओवर एक्सपोज कर रहा है और जनता जल्द ही उससे बोर हो जाएगी

ये एक बहादुरी भरा निर्णय कि  वो ब्रेक लेकर खुद को कुछ वक्त  देना चाहता है

उन्होंने कहा कि विक्रांत का ब्रेक उनके बड़े प्रोजेक्ट 'डॉन 3' से जुड़ा हो सकता है

खबर है कि 'डॉन 3' में विक्रांत मैसी, रणवीर सिंह के अपोजिट विलेन का किरदार निभाएंगे