आज रक्षा बंधन है जो भाई-बहन के रिश्ते का त्योहार है। 

इस दिन भाई अपनी बहन के लिए कोई ना कोई गिफ्ट जरूर देता है। 

कुछ भाइयों के मन में  परफेक्ट गिफ्ट के लिए उलझने  बनी रहती हैं। 

लेकिन क्या आप जानते है कि एक बहन अपने भाई से क्या चाहती है। 

आज मनोविज्ञान की मदद से भाई-बहन के रिश्ते और चाहत जानने की कोशिश करेंगे।

आजकल सोशल मीडिया पर कई ऐसे मीम्स या वीडियो शेयर किए  जा रहे हैं। 

जिसमें रक्षाबंधन के गिफ्ट के लिए बहनें भाइयों के पीछे पड़ी हैं।

क्या बहनें अपने भाइयों से सिर्फ गिफ्ट आइटम्स चाहती हैं या कुछ और भी?

एक रिसर्च के अनुसार भाई-बहन का रिश्ता दोनों की जिंदगी पर सबसे ज्यादा असर डालता है।

जिनका भाई या बहन के साथ मजबूत इमोशनल बॉन्डिंग हो तो ऐसे लोग इमोशनली स्ट्रांन्ग होते हैं।

राइटर जैकलिन स्टील अपनी  किताब ‘फॉरएवर कनेक्टेड’ में  बताती हैं कि...

बहन और भाई के बीच एक किस्म की इमोशनल बॉन्डिंग होती है।

दोनों के लिए यह उनका पहला सोशल इंटरेक्शन होता है।

भाई के लिए बहन के प्यार और इमोशंस को सिर्फ गिफ्ट तक नहीं समेटा जा सकता है।

बहनो को भाई से तीन बड़ी उम्मीदें होती हैं। 

प्यार, सुरक्षा और बराबरी 

इस रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को प्यार, सुरक्षा और बराबरी का तोहफा दें