आपके वॉट्सऐप पर की गई एक गलत एक्टिविटी भी आपके वॉट्सऐप अकाउंट को बैन करा सकती है।
आखिर वॉ्टसऐप अकाउंट बैन का कारण क्या हैं? इन गलतियां करने से बचें।
वॉट्सऐप के टर्म एंड कंडीशन के खिलाफ कुछ न करें, वॉट्सऐप चलाने के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स यूज ना करें।
थर्ड पार्टी app में GB WhatsApp, WhatsApp Plus और WhatsApp Delta जैसे ऐप्स शामिल हैं।
किसी दूसरे की पहचान पर अकाउंट बनाना, स्ट्रेंजर को बेवजह मैसेज कर परेशान करने पर भी अकाउंट ब्लॉक हो सकता है।
अगर आपके नंबर को ज्यादा लोगों ने ब्लॉक किया हुआ है तो भी अकाउंट बंद हो सकता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी को लगता है कि इस नंबर से स्पैम या फेक मैसेज किए जाते हैं।
वॉट्सऐप पर गैरकानूनी मैसेज सेंड करना, अश्लील कंटेंट या किसी को धमकी भरा मैसेज सेंड करना आप पर भारी पड़ सकता है।
अगर इनमे आप भी कोई एक्टिविटी करते हैं तो सावधान हो जाइए