वाराणसी में सांई बाबा को लेकर मामला गर्माता जा रहा है। 

काशी के मंदिरों से सांई बाबा की मूर्तियां हटाई जा रही है। 

केंद्रीय ब्राह्मण सभा के विरोध के बाद ये फैसला लिया गया हैं। 

बाराणसी में अबतक लगभग  14 मंदिरों से सांई की मूर्ति हटा  ली गई हैं। 

ब्राह्मण सभा के इस फैसले का कुछ लोग विरोध भी कर रहे हैं। 

काशी के मंदिरों से प्रतिमा हटाए जाने पर हड़कंप भी मचा हुआ है।

सांई बाबा के पूजा को प्रेत पूजा मानकर इसको सनातन विरोधी बताया जा रहा है। 

इसलिए वाराणसी में ब्राह्मण  सभा के लोग सांई बाबा की मूर्तियां हटा रहे हैं।

हालाँकि ये मामला कब और क्यों उठा अभी तक साफ नहीं हो पाया हैं।