कर्ज में डूबने और उसको न चूका पाने की की वजह से आत्महत्या करने का मामला सामने आता रहता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक बार फिर हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कर्ज के बोझ में दबे शहर के एक युवा व्यापारी ने शनिवार की रात में दुकान में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दुकान में शव लटकते देख परिजनों और आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घटनास्थल से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है।

ये भी पढ़िए: सलमान को सांप ने काटा, पनवेल के फॉर्म हाउस में क्रिसमस मनाने गए थे एक्टर

मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के जलकल रोड परमार्थी पोखरा गली निवासी धनेश जायसवाल उर्फ मिंटू (36) पुत्र गंगा जायसवाल गल्ला मंडी में किराने की दुकान चलाता था। शनिवार की रात करीब 11.30 बजे तक जब वह दुकान बंद कर घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

परिजनों ने उसके मोबाइल फोन पर कॉल भी किया लेकिन के जवाब नहीं आया। इस पर परिजन मृतक के परिचितों से संपर्क किए, लेकिन कुछ पता नहीं चला पाया। कुछ देर बाद घर के लोग दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान के अनादर फंदे के सहारे शव लटकता मिला। यह देख परिजनों के होश उड़ गए और शोर मचाने लगे।

ये भी पढ़िए: देवरिया/भाटपार: सारे बंदिशों को तोड़कर प्रेमी युगल ने थाने में रचाई शादी

मौके पर अन्य दुकानदार भी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर सीओ सदर श्रीयश त्रिपाठी और कोतवाल अनुज कुमार सिंह पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट पुलिस को मिला, जिसमें आत्महत्या का कारण कर्ज चुकता न होना बताया है।

कोतवाल ने बताया कि व्यवसाई ने आत्महत्या कर लिया है। सुसाइड नोट को देखने से ऐसा लगता है कि काफी कर्ज होने के कारण उसने यह कदम उठाया है। मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी