पुलिस ने जिसको मृत बताकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भेज दिया वो अगले दिन जिन्दा निकला। मृत व्यक्ति बगल के गांव का निकला। शव की पहचान पोस्टमार्टम हाउस में जाकर परिजनों ने किया। घटना की चर्चा पूरा क्षेत्र में हो रहा है। मामला बलिया ज़िला के बैरिया थाना क्षेत्र का है।
रविवार को देवकी छपरा गांव के सामने भागड़ नाला में एक अधेड़ का शव पानी में उतराता हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस शव की पहचान मनसा राम उर्फ जयपाल निवासी बाला घाट मध्यप्रदेश के रूप की और पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अख़बार में खबर छपने के बाद मनसा राम को खुद के मरने की ख़बर मिली तो वो घबरा गया। सोमवार को स्वर्णकार समाज के लोग के साथ थाने पहुंचा और कहने लगा कि साहब हम जिंदा हैं।
ये भी पढ़िए: गोरखपुर: दूसरी शादी करने गए युवक को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, जानिए क्या है मामला।
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर उसके परिजन मृतक की पहचान बिंद टोला के सुभाष बिन्द (42) के रूप में की।सुभाष तीन-चार दिन से घर से लापता थे। मृतक की 15 वर्षीय पुत्र गुड्डू बिंद, पत्नी विजयंती ने इसकी पुष्टि की। इस संदर्भ में एसएचओ बैरिया शिवशंकर सिंह ने बताया कि रविवार को मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक को लोगों ने मृतक का नाम मनसा राम बता दिया था। जिसके चलते ऐसी गलती हुई है ।
सच्चाई पता चलने पर उसका पोस्टमार्टम रुकवा दिया गया था। परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए हैं उनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।