देवरिया जिले रुद्रपुर कोतवाली के ग्राम डाला के पास सोमवार की रात दुकान बंद कर घर जा रहे बाइक मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके सनसनी फैल गई। सीओ जिलाजीत समेत अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। देर रात तक घटना के कारणों का पता नही चल सका था।
ये भी पढ़िए: देवरिया: बच्चेदानी का आपरेशन के दौरान महिला की मृत्यु, परिजनों ने किया हंगामा
रुद्रपुर कोतवाली के डाला गांव के रहने वाले दिनेश प्रसाद 50 वर्ष रुद्रपुर में बाइक बनाने की दुकान चलाते थे। सोमवार की रात वह दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। रुद्रपुर-नकइल मार्ग पर गांव से कुछ दूरी पर अज्ञात हमलावरों ने उनकी कनपटी पर गोली मार दी। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सीओ ने बताया कि अभी घटना के कारणों का पता नही चल सका है। मामले की छानबीन की जा रही है।