देवरिया जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जंगल इमिलिहा गांव में ब्रह्मभोज के लिए बनी सब्जी के भगौने में गिरने से छह वर्षीय मासूम झुलस गया। मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अभय यादव कक्षा एक का छात्र था। इस हादसे के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं।
जंगल इमिलिहा गांव निवासी श्रवण यादव का बेटा अभय यादव (06) अपने नाना वीरेंद्र यादव के घर सचौली पटवनिया में रह कर पढ़ाई करता था। वह प्राथमिक विद्यालय सचौली पटवनिया में कक्षा एक में पढ़ता था। उसके बाबा रामनरेश यादव का सोमवार को ब्रह्मभोज था। उसमें शामिल होने के लिए वह अपनी मां पूनम देवी के साथ जंगल इमिलिहा आया था।
दोपहर करीब तीन बजे हलवाई ने बड़े भगौने में सब्जी बनाकर रख दिया। इस दौरान अभय बच्चों के साथ खेलते हुए पहुंच गया और सब्जी के भगौने में गिर गया। भगौने में गिराने से अभय यादव बुरी तरह से झुलस गया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए लेकिन हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान रात करीब दस बजे उसकी मौत हो गई। उसके पिता श्रवण मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। तीन बच्चों में अभय सबसे छोटा था। बड़ी दो बहनें भूमि और आराध्या हैं।
बेटे की मौत से मां पूनम और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। छात्र की मौत पर मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय सचौली पटवनिया में शिक्षकों ने शोक सभा आयोजित की।