Site icon Sachchai Bharat Ki

देवरिया: तेल डिपो के डिपो अधिकारियों की लापरवाही का शिकार हुआ 19 वर्षीय खलासी, हालत गम्भीर

देवरिया: जनपद के गौरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित एचपीसीएल तेल डिपो पर रविवार को एचपीसीएल के कर्मचारियों द्वारा की गई लापरवाही से बड़ी घटना घटित हुई जिसमें एक 19 वर्षीय युवक बुरी तरीके से घायल हो गया जिसको आनन-फानन में ऑटो रिक्शा से जिला सदर अस्पताल इमरजेंसी पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर बताते हुए गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।

ये भी पढ़िए:UP TET का पेपर हुआ लीक, लीक होने की वजह से पेपर किया गया कैंसिल

घटना देवरिया जनपद के बैतालपुर तेल डिपो में स्थित एचपीसीएल के डिपो में हुई जिसमें सर्विस मैन व कंट्रोल रूम के लापरवाही का शिकार एक 19 वर्षीय युवक हो गया अनियंत्रित पेट्रोल का प्रेशर खुलने से टैंकर मैं भर रहा खलासी चपेट में आ गया जिससे वह मौके पर ही बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा।

वहां पर मौजूद लोकल कर्मचारियों द्वारा युवक को आनन-फानन में जिला सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया खबर लिखे जाने तक युवक का हालत नाजुक बनी हुई थी।

वहीं इस घटना का विरोध करते हुए तेल डिपो के लोकल कर्मचारी व टैंकर ड्राइवरों ने एचपीसीएल डिपो के सामने प्रदर्शन करना प्रारंभ कर दिया स्थिति काबू में न होते देख एचपीसीएल के अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभालते हुए स्थिति सामान्य बनाई । तो वही प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी जिलाधिकारी व उच्च अधिकारियों के सामने अपनी मांगों को रखते हुए प्रदर्शन करने पर डटे रहे।

Exit mobile version