H3N2: कोरोना के बाद अब इन्फ्लुएंजा A का सबटाइप H3N2 वायरस सभी के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। आये दिन लोगों की मौत की खबर ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, H3N2 वायरस से देश में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें एक मौत हरियाणा से हुई तो दूसरी मौत कर्नाटक में। भारत में आये मामलों की बात करें तो अभी तक 90 मामले आ चुके है।
ये भी पढ़े: FIR on Gurmeet Ram Rahim: राम रहीम की बढ़ी मुश्किलें, जालंधर में दर्ज हुई FIR
आईएमए की एडवाइजरी जारी
बढ़ते मामले को देखते हुए डॉक्टर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे है। अभी तक कुल तीन तरह के इन्फ्लूएंजा पाये गये है। जिमनें H1N1, H3N2 और इन्फ्लूएंजा B शामिल है। भारत की बात करें तो अभी तक यहां इन्फ्लूएंजा वायरस H1N1 और H3N2 पाये गये है। जिसमें H1N1 के 8 मामले अब तक दर्ज हुए है। मामले की गंभीरता को देखते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने एडवाइजरी जारी की है। इस ए़़डवाइजरी तेज बुखार, तेज सिरदर्द, शरीर में दर्द, गले में दर्द, तेज खांसी, सर्दी जुकाम फेफड़े जाम पड़ जाने सी परेशानी होने पर डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी है।
इन बातों का रखें ख्याल
अगर H3N2 वायरस आपकों होता है तो आराम करें। खुद को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। साथ ही, बाहर का खाना से भी बचने की जरूरत है। वायरस से बचने के लिए आप फ्लू वैक्सीन जरूर लगवा लीजिए। संक्रमित लोगों से दूरी बनाकर रखिए। हाथ को सेनेटाइज करके रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इन बातों का ख्याल रखना इसलिए भी जरूरी हो जाता है। क्योंकि ये बहुत तेजी से म्यूटेट होती हैं। H3N2 यानि हॉगकॉग फ्लू फेफड़ों पर बुरा असर डालती हैं। ऐसे में बेहद सतर्कता बरतना जरूरी है।
ये भी पढ़े: Pat Cummins Mother Death: पैट की मां का निधन, काली पट्टी बांधे दिखे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी