Jammu and Kashmir के Poonch District में अचानक आई बाढ़ में बहने से 2 सैनिकों की मौतJammu and Kashmir के Poonch District में अचानक आई बाढ़ में बहने से 2 सैनिकों की मौत

Poonch: Jammu and Kashmir के Poonch District में Heavy rain के कारण अचानक आई flood में बहने से दो सैनिकों की मौत हो गई। Indian Army ने कहा कि शनिवार को सैनिक सुरनकोट इलाके में डोगरा नाला पार कर रहे थे, जब वे तेज धारा में बह गए। Naib Subedar Kuldeep Singh का शव शनिवार रात नदी से निकाला गया, जबकि सिपाही Telu Ram का शव आज बरामद किया गया।

भारतीय सेना की 16वीं कोर ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “सभी रैंक नायब सूबेदार कुलदीप सिंह के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जो पुंछ के कठिन इलाके में एरिया डोमिनेशन गश्ती के दौरान एक नदी पार करते समय अचानक आई बाढ़ में बह गए। भारतीय सेना उनके (शोक संतप्त परिवार) के साथ एकजुटता से खड़ी है।

जम्मू-कश्मीर के दो जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि इस क्षेत्र में रविवार को लगातार तीसरे दिन भारी बारिश हुई।

मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, “कठुआ, सांबा और जम्मू क्षेत्र के अन्य निचले जलग्रहण क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट की चेतावनी दी गई है क्योंकि अचानक बाढ़ का खतरा काफी बढ़ गया है। सभी संबंधित पक्षों को अगले 24 घंटों के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब