उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहाँ बैटरी फटने से माँ बेटे सहित 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही मामले की जाँच शुरू कर दी. घटना गुरुवार की सुबह BBD थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़े: Kolkata: चक्रवात मोचा आज “बहुत गंभीर” तूफान में बदल जाएगा, बंगाल अलर्ट पर
निवाजपुरवा जुगौर में अंकित कुमार गोस्वामी अपनी 25 वर्षीय पत्नी, 8 वर्षीय बेटी सिया, 3 वर्षीय बेटे कुंज और 7 महीने के बेटे के साथ रहते है. अंकित ई-रिक्शा चलने का काम करते है. बुधवार को उनके गांव से उनके भाई की 9 वर्षीय बेटी रिया भी आई हुई थी . रात में अंकित ई-रिक्शा चलाकर घर लौटा और बैटरी चार्ज में लगा दी.
इसके बाद खाने खाकर घर के सभी लोग सो गए, अंकित के अनुसार बृहस्पतिवार की सुबह 5 बजे वह घर से बाहर बाथरूम में गया था. तभी उसे तेज धमाके की आवाज़ सुनाई दी. तभी वह भागकर घर के अंदर गया तो देखा कि रिक्शा कि बैटरी फैट गई है और अंकित कि पत्नी और बच्चो के साथ भतीजी भी झुलसकर जमीन पर पड़े हुए थे. अंकित के मुताबिक ओवर चार्जिंग की वजह से बैटरी फटी है।
ये भी पढ़े: Twitter New CEO: कौन है लिंडा याकारिनो ? जो ट्विटर के सीईओ के रूप में एलोन मस्क की जगह ले सकती है
अंकित ने सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में वह सभी को चिनहट के प्राइवेट अस्पताल ले गया। गुरुवार देर रात इलाज के दौरान अंकित की पत्नी रोली, बेटे कुंज और भतीजी रिया ने डैम तोड़ दिया । वहीं, दोनों बेटों का इलाज चल रहा है। Lucknow