30 Days 9 Murders: देवरिया जिले में अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है, जिले में लगभग (30 Days 9 Murders) 30 दिन के अंदर 9 हत्याएं हुए है यह अकड़े आपको परेशान कर सकती है आपको बता दें कि इधर एक हफ्ते के अंदर 4 हत्याएं हुई हैं। कही भूमि विवाद, पैसे का लेन-देन, या फिर अविगढ़ सम्बन्ध इन सभी हत्याओं कि वजह बनी। इन सभी हत्याओं और देवरिया में बढ़ रहे क्राइम को रोकना पुलिस के लिए चुनौती बन गई हैं।
ये भी पढ़िए: Suicide: चाचा को भतीजी से हुआ प्यार, दोनों ने जहर खाकर की आत्महत्या
तो आईये जानते हैं इन सभी घटनाओ के बारे में
30 मई को मदनपुर के गोला क़स्बा के रहने वाले अली मोहम्मद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पत्नी और साली ने प्रेमियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।
10 जून की रात को सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के चेरो चौराहा पर नर्तकी के प्रेमी ने अपने दोस्त दोस्तों के साथ मिलकर राम पुकार की हत्या फरसा से सर व जबड़ा काटकर की थी। शव सलेमपुर-बरहज रेलवे लाइन के किनारे गड्ढे में मिला था। इस घटना में नर्तकी से नजदीकी घटना का मुख्या कारण बनी।
ये भी पढ़िए: Barhaj: आम के पेड़ पर फंदा लगाकर युवक ने की आत्महत्या, पत्नी को भेज दिया था मायके
11 जून को खामपार थाना क्षेत्र के ततयार बुजुर्ग गांव में दिनदहाड़े बलिस्टर यादव की बदमाशों ने गोली मरकर हत्या कर दी। घटना की वजह लेन-देन बताई जा रही हैं, इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं जबकि एक आरोपी अभी भी फरार हैं।
14 जून की रात रुद्रपुर के महराजगंज में 55 वर्षीय शहीद और उनके मझले बेटे नजीर की भुजाली से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के आरोपियों ने रिश्तेदारी के एक महिला से मृतक के परिवार के एक व्यक्ति से अवैध सम्बन्ध होने पर घटना को अंजाम दिया।
23 जून की रात को लार निवासी 17 वर्षीय रहमान पुत्र सलीम की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद शव को कौसड़-चौमुखा मोड़ के पास खेत में फेंक दिया था। पुलिस अभी तक आरोपियों के पहुंच से दूर हैं।
24 जून की रात शौच से लौटते समय तरकुलवा थाना क्षेत्र के मदारी पट्टी गांव में बुजुर्ग कालिका सिंह की पुरानी रंजिश में पिट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था।
25 जून को रुद्रपुर के गोनाह सूरतपुरा गांव में रास्ते के विवाद में सुशील सिंह की पिट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
27 जून की रात महुआडीह थाना क्षेत्र के चिउरहा गांव के नहर के पास कुशीनगर जिले के हाटा क्षेत्र के करज गांव के रहने वाले श्रीकांत प्रसाद की गला काटकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि जिले में अपराध रोकने के लिए सभी उपाय किये गए हैं इस बीच जो भी हत्याएं हुई हैं वह आपसी रंजिश को लेकर हुई हैं, घटनाओ के पर्दाफाश के लिए पुलिस कि टीम लगाई गई हैं।