मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है रविवार को गणेश विसर्जन के दौरान हुए हादसे में सगे भाइयों समेत 4 बच्चों की मौत हो गई। ये घटना जिले के मेहगांव में वनखण्डेश्वर मंदिर के नजदीक प्रतिमा विसर्जन के समय की है। इसमें बच्चे भी शामिल थे। विसर्जन के बीच बच्चे नहाते हुए गहरे पानी में चले गए और डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई।