Site icon Sachchai Bharat Ki

शर्मनाक: 5 साल की मासूम बच्ची से Rape के बाद गला दबाकर हत्या, बोरे में डालकर Dumping Ground में फेंका शव

शर्मनाक: 5 साल की मासूम बच्ची से Rape के बाद गला दबाकर हत्या, बोरे में डालकर Dumping Ground में फेंका शव

शर्मनाक: 5 साल की मासूम बच्ची से Rape के बाद गला दबाकर हत्या, बोरे में डालकर Dumping Ground में फेंका शव

देश में आए दिन रेप (Rape) की घटना में बढ़ोतरी होती जा रही है। ऐसा लग रहा जैसे अपराधियों में कानून का भय खत्म हो चुका है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बाद अब केरल (Kerala) से नाबालिग के साथ रेप की घटना सामने आई है। दरअसल केरल (Kerala) के एर्नाकुलम जिले (Ernakulam District) में 5 साल की बच्ची से रेप (Rape) के बाद गला दबाकर हत्या (Murder) कर दी गई। आरोपी (Accused) ने बच्ची का शव बोरे में डालकर डंपिंग ग्राउंड (Dumping Ground) में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Accused Arrested) कर लिया है। वह बिहार (Bihar) का रहने वाला है और एर्नाकुलम में मजदूरी करता है।

यह भी पढ़ें:- Jammu and Kashmir के कुलगाम से Army Soldier हुआ Missing, EID की छुट्टी लेकर आया हुआ था घर

घटना शुक्रवार शाम की है। पुलिस (Police) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। केरल पुलिस (Kerala Police) ने बच्ची से माफी भी मांगी है। पुलिस ने ट्वीट किया- माफ करना बेटी। तुम्हें माता-पिता से मिलाने की हमारी कोशिशें नाकाम रहीं।

बच्ची को श्रद्धांजलि देने आए सैकड़ों लोग

बच्ची के शव को उसके स्कूल में रखा गया। सैकड़ों लोगों ने वहां जाकर बच्ची को श्रद्धांजलि दी। वे आरोपी के लिए कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। बच्ची को रविवार सुबह 11 बजे दफनाया गया। इस दौरान भीड़ में खड़े कई लोग रोते नजर आए।

CCTV फुटेज में बच्ची के साथ नजर आया आरोपी

एर्नाकुलम SP विवेक कुमार ने बताया कि बच्ची शुक्रवार शाम को किडनैप हुई थी। हमारी टीम ने CCTV फुटेज चेक किए जिसमें बच्ची को आरोपी के साथ देखा गया। उसी दिन रात 9.30 बजे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उस समय वह नशे की हालत में था और बच्ची उसके साथ नहीं थी।

स्थानीय लोगों ने बच्ची को मार्केट के पास आरोपी के साथ देखा था। उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने पूरे एरिया में सर्चिंग की तो मार्केट के पीछे बच्ची की लाश मिली। इस इलाके में लोग कूड़ा फेंकते थे और कई असामाजिक लोग यहां नशा करने आते थे।

यह भी पढ़ें:- आज फिर बदलेगा Delhi-NCR में मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया Alert, पढ़िए पूरी खबर

बच्ची की बिल्डिंग में ही रहता था आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी शख्स बिहार का रहने वाला है और केरल में मजदूरी करता है। बच्ची के माता-पिता भी बिहार के हैं और मजदूरी करते हैं। जिस इमारत में बच्ची रहती थी, उसी बिल्डिंग के पहले फ्लोर पर आरोपी रहता था।

आरोपी ने पूछताछ में पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। हालांकि, शनिवार सुबह अपना जुर्म कबूल कर लिया।

कांग्रेस ने की पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग

घटना को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने लेफ्ट की सरकार पर हमला बोला है। विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने कहा कि पुलिस बच्ची को समय रहते नहीं ढूंढ पाई। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के सुधाकरण ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की अपील की है।

https://youtu.be/YyuT2dF__Z0
Exit mobile version