Site icon Sachchai Bharat Ki

Jammu and Kashmir के कुलगाम से Army Soldier हुआ Missing, EID की छुट्टी लेकर आया हुआ था घर

Jammu and Kashmir के कुलगाम से Army Soldier हुआ Missing, EID की छुट्टी लेकर आया हुआ था घर

Jammu and Kashmir के कुलगाम से Army Soldier हुआ Missing, EID की छुट्टी लेकर आया हुआ था घर

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) से एक आर्मी जवान (Army Soldier) लापता (missing) होने के खबर सामने आई है। वह ईद के त्योहा (Eid festival) पर छुट्टी (holiday) लेकर घर आया हुआ था। शाम के समय सेना का जवान घर से कुछ सामान खरीदने निकला था, इसके बाद से ही वह लापता है। सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन (search operation) शुरू कर दिया है। आर्मी के जवान का नाम जावेद अहमद वानी (25) (Javed Ahmad Wani) है। वह कुलगाम के अश्थल का रहने वाला है। इस समय उसकी पोस्टिंग (posting) लेह लद्दाख (Leh Ladakh) में थी। वह छुट्टी लेकर वह घर आया हुआ था।

यह भी पढ़ें:- आज फिर बदलेगा Delhi-NCR में मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया Alert, पढ़िए पूरी खबर

बीती रात करीब 8 बजे वह अपने घर से खाने-पीने का सामान लेने के लिए चावलगाम (Chawalgam) के लिए निकला था, जिसके बाद से वह लापता है। वह अपनी ऑल्टो कार (Aulto Car) में सवार होकर घर से निकला था। देर रात तक जब वह घर वापस नहीं आया तो पड़ोसियों और गांव के अन्य लोगों ने मिलकर उसकी खोजबीन शुरू की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तलाशी के दौरान उसकी अनलॉक ऑल्टो कार कुलगाम के पास ही प्रानहाल से बरामद कर ली गई। कार से जवान की चप्पलें और खून के कतरे भी मिले हैं। सेना के जवान की खोजबीन के लिए सेना और पुलिस संयुक्त रूप से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रहे हैं। वहीं परिवार ने अपहरण की आशंका जताई है।

यह भी पढ़ें:- Bajaj Finance Limited में निवेश करने का लालच देकर ठगे 7.5 लाख रुपये, मामला दर्ज

जावेद के माता-पिता ने अपहरणकर्ताओं से बेटे को छोड़ने की गुहार लगाई है। वहीं अपहृत सैनिक का पता लगाने के लिए भारतीय सेना और पुलिस ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। परिवार काफी डरा हुआ है। आसपास के लोगों में भी इस घटना से काफी खौफ है।

https://youtu.be/YyuT2dF__Z0
Exit mobile version